आगरा में थाने से बुलडोजर चोरी ….

पुलिस ने FIR दर्ज करके तलाश शुरू की, चेकिंग के दौरान सीज करके थाने लाया गया था…. 

आगरा के एक थाने से बुलडोजर चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुलडोजर थाने के कैंपस में खड़ा था। चेकिंग के दौरान कागज न होने पर पुलिस इसे सीज करके लाई थी। थाने से बुलडोजर चोरी की खबर से हड़कंप मच गया। मामला सीनियर अफसरों तक पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके बुलडोजर की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल, लंबी तलाश के बाद पुलिस को चोरी हुआ बुलडोजर मिल गया है।

मामला आगरा के खंदौली थाने का है। मंगलवार को कस्बे में पुलिस चेकिंग शुरू रही थी। तभी एक बुलडोजर निकला। पुलिस ने बुलडोजर रोककर उसके कागज मांगे। बुलडोजर चालक और मालिक कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने बुलडोजर को सीज कर थाने में पेड़ के नीचे खड़ा करवा दिया।

थाने के बाहर खड़ा हुआ यही बुलडोजर चोरी हो गया था।
थाने के बाहर खड़ा हुआ यही बुलडोजर चोरी हो गया था।

पुलिस मामले को दबाने में जुट गई
मंगलवार की ही रात करीब आठ बजे थाने के मुंशी अरुण कुमार ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे। उनकी नजर पेड़ की तरफ गई, तो देखा वहां बुलडोजर नहीं था। थाने से बुलडोजर चोरी होने पर उनके हाथ-पांव फूल गए। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई। थाना पुलिस मामले को दबाने में जुट गई। मगर, थाने से चोरी की सूचना सीनियर अफसर तक पहुंच गई।

दोनों आरोपी मौके से फरार
बुलडोजर चोरी से घबराई पुलिस ने तुरंत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बुलडोजर चालक मुस्तकीम और उसका मालिक भूरा सिंह चुपचाप बिना बताए थाने से बुलडोजर लेकर चले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में इन दोनों का नाम शामिल कर लिया।

पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वहां बुलडोजर खड़ा मिला था। लेकिन, दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *