कैसे दूर होगा नोएडा का प्रदूषण … 8 बार टेंडर जारी होने के बाद नहीं आई कंपनी, नोएडा में ई-बाइक चलवानी थीं
नोएडा प्राधिकरण की शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की योजना अटक गई है। 8 बार टेंडर जारी होने के बाद भी ई-बाइक संचालन को कंपनी नहीं आ रही है। जबकि, 620 ई-बाइक को खड़ा करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने लाखों रुपए खर्च करके 62 डाक स्टेशन बनाकर खड़ा कर दिया है।
ये डॉक स्टेशन अब अतिक्रमण का अड्डे बन चुके हैं। यहां ई-बाइक तो नहीं रेहड़ी-ठेली से लेकर कारें खड़ी होती हैं। ऐसे में, फिर से प्राधिकरण अधिकारियों की कार्य प्रणाली कटघरे में आकर खड़ी हो गई है।
1,125 टन कार्बन कम करने की थी योजना
इन ई-बाइक के संचालन से सालाना 1,125 टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकता था। प्राधिकरण की प्लानिंग भी यहीं थी, लेकिन 8 बार टेंडर जारी होने और एक बार ई-बाइक का डिमांस्ट्रेशन होने के बाद भी योजना को परवान नहीं चढ़ाया जा सका। ऐसे में अब NIT में दोबारा से संशोधन कर दोबारा से टेंडर प्रक्रिया की जाएगी।
साइकिल नहीं खड़ी होती है कार
नोएडा में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से जनवरी 2019 में इन डॉक स्टेशन को बनाया गया था। यहां साइकिल तो नहीं लेकिन कारों के लिए फ्री पार्किंग स्टैंड जरूर बन गए हैं। ऐसे में नोएडा वासियों के पैसों की फिजूलखर्ची कर इस योजना को बनाया गया, जिसके संचालन के लिए प्राधिकरण को कंपनी नहीं मिल रही है।
इन स्थनों पर बनाए गए हैं डाक स्टेशन
- सेक्टर-2 एसबीआई बैंक
- सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पाîकग
- सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय
- सेक्टर-12 जेड ब्लॉक मार्केट
- सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल
- सेक्टर-18 बहुमंजिला वाहन पाîकग
- सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-2० नोएडा प्राधिकरण कार्यालय
- सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम
- सेक्टर-25 मार्केट
- सेक्टर-29 गंगा शॉपिग कॉम्पलेक्स
- सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट
- सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल
- सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस
- सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो
- सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल
- सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट
- सेक्टर-52 मार्केट की अंदरुनी सड़क
- सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस
- सेक्टर-58 पुलिस चौकी सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-60 एवीपी रोड
- सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट
- सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट
- सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग