32 करोड़ की लागत से बनेंगे पुल, आधे जिले को जोड़ते हैं पुलपीडब्ल्यूडी की नई सड़क की थिकनेस पर सवाल, उखड़ गए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तीन पुल

ग्वालियर. डबरा से नरवर को जोडऩे वाले स्टेट हाइवे को कनेक्ट करने के लिए धूमेश्वर मंदिर से विजकपुर होकर नया मार्ग बनाया जा रहा है। बेरखेड़ा से विजकपुर तक अधिकतर निर्माण पूरा हो चुका है। सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की वजह से यह मार्ग अभी से ऊंचा नीचा हो गया है।

अर्थ वर्क सही तरीके से न होने की वजह से पुराने गड्ढे बारिश के पहले ही दिखने लगे हैं। इसकी गुणवत्ता को लेकर विधायक सुरेश राजे ने सवाल खड़े किए तो पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार द्वारा उपयोग की गई सामग्री को मानक के अनुसार बताकर लीपापोती कर दी। पूरी जांच रिपोर्ट में सिर्फ हार्ड शोल्डर के काम में कॉम्पेक्शन की कमी ही बताई गई है। अब विधायक ने इस रिपोर्ट को चैलेंज करके दोबारा से जांच की मांग की है, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाए गए तीन पुल उखड़ने के बाद अब नए सिरे से बनाए जाएंगे। पहले इनकी ऊंचाई कम थी, जबकि अब इन तीनों पुलों को बहाव क्षेत्र से ऊंचा बनाया जाएगा।

यह है जांच रिपोर्ट

मार्ग के चैनेज 1250 एलएचएस, चैनेज 3500 आरएचएस एवं चैनेज 5500 एलएचएस से जीएसबी एवं डब्ल्यूएमएम के सैंपल लिए गए ो।ि इसके बाद इन सभी नमूनों का पीडब्ल्यूडी की प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया। ओजीपीसी और सीलकोट के नमूनों की भी जांच कराई गई। जांच में सामग्री की ग्रेडिंग सहित अन्य सभी नमूने संतोषजनक पाए गए हैं। इसके साथ ही मार्ग पर किए गए हार्ड शोल्डर कॉम्पेक्शन में को प्रयोगशाला ने ही स्वीकारा है और सुधारने की सलाह दी है।

ये हैं बड़े पुल

-धूमेश्वर से पवाया-विजकपुर होकर डबरा-भितरवार रोड से जोडऩे वाले मार्ग के बीच नोन नदी पर 436.7 लाख रुपए की लागत से 105 मीटर लंबा और पार्वती नदी पर 24 करोड़ रुपए की लागत से 560 मीटर लंबा पुल बनेगा। यह पुल बन जाने के बाद धूमेश्वर क्षेत्र के गांवों की कनैक्टिविटी बढ़ जाएगी।

-करहिया से डोंगरपुर मार्ग के बीच सूखा नाला पर 383.83 लाख रुपए की लागत से 60.85 मीटर लंबा पुल बनेगा।

-हाई लेबल डार्क स्लेब और बॉक्स कल्वर्ट वाले तीनों पुलों की डीपीआर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार के पास भेजी गई है।

यहां बनने हैं पुल

दंगियापुरा-मोहनपुर मार्ग के बंधा से बस्तरी-रौरा होकर अडूपुरा तक आने वाले मार्ग में आने वाले गुर्री नाले पर 18 मीटर का पुल बनेगा। इसकी लागत 67.46 लाख रुपए है।

ईंटमा से करहिया मार्ग के बीच 21 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसकी लागत 62.8 लाख रुपए है। दोनों पुलों को बनाने के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *