Budget 2019 पर बोले CM कमलनाथ- ‘इस बजट का अच्छे दिनों से कोई लेना देना नहीं है’
नई दिल्लीः केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण आम बजट (Budget 2019) पेश किया, जिसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट का अच्छे दिनों से कोई लेना देना नहीं है और यह पूरी तरह से निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि ‘इस बजट से हर कोई खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही है. यह महंगाई बढ़ाने वाला बजट है. बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे और महंगा कर दिया गया है.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘इस बजट में अभी भी 2022-2024 में सबको घर-बिजली सहित कई सपने दिखाये गये हैं, लेकिन यह जमीनी स्तर पर कितना सच साबित होगा, यह देखने वाली बात है. मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गई है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए, उन्हें कर्ज से राहत के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. किसान, गांव, गरीब, युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, आमजन किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. इस बजट से विकास की रफ्तार धीमी होगी. यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है. अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नहीं है.
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने भी केंद्रीय बजट पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने इस बजट में ‘मध्यप्रदेश के हक के 2600 करोड़ रुपए कम कर दिए. मध्य प्रदेश को केंद्रीय करों के हिस्से के 6300 करोड़ रुपए मिलने थे. इसका मध्य प्रदेश सरकार की बजट की तैयारी पर विपरीत असर होगा.’ मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट 10 जुलाई को मध्य प्रदेस का बजट पेश करने वाले हैं.वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि ‘यह एक समृद्ध भारत के निर्माण का बही-खाता है. इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के इस बही-खाते के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.’