कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले सिब्बल को सपा का साथ ?
राज्यसभा के लिए किया नामांकन, जावेद अली ने भी भरा पर्चा; डिंपल का नाम फाइनल…
राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल के साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद और रामगोपाल यादव के करीबी माने जाने वाले जावेद अली खान को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी में हैं। कपिल सिब्बल और जावेद अली ने नामांकन भी कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के अभी तक राज्यसभा में पांच सदस्य हैं। इसमें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है। पार्टी इनमें से किसी को भी रिपीट नहीं करेगी।
जयंत चौधरी हो सकते हैं नाराज
सपा गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले RLD सुप्रीमो जयंत चौधरी भी राज्यसभा की सीट मांग रहे थे। अब जब नाम लगभग तय हो गए हैं, तो माना जा रहा है कि अखिलेश यादव से जयंत नाराज हो सकते हैं। जयंत फिलहाल मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की मानें, तो जयंत ना तो अभी अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे और न ही खुल कर इसका विरोध करेंगे। विधानसभा में RLD की आठ सीटें हैं। RLD अपने संख्या-बल के आधार पर अपना उम्मीदवार नहीं जिता सकती है।
डिंपल-कपिल सिब्बल और जावेद को राज्यसभा भेजे जाने के पीछे की कहानी
सपा की ओर से राज्यसभा जाने वालों में पहला नाम डिंपल यादव का है। अखिलेश राज्यसभा में परिवार का प्रतिनिधित्व चाहते हैं। इसीलिए पूर्व सांसद डिंपल को भेज सकते हैं। दूसरा नाम कपिल सिब्बल का है। कपिल अभी यूपी कोटे से कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद हैं। आजम खान को बेल दिलाने में इनकी बड़ी भूमिका मानी जा रही है। अखिलेश सिब्बल को राज्यसभा की सीट देकर आजम की नाराजगी खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। तीसरा नाम जावेद अली का है। पार्टी इस बार किसी मुस्लिम चेहरे को भेजना चाहती थी। जावेद अली समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।