UP बजट में हो सकते हैं ये 3 बड़े ऐलान … किसानों को मुफ्त बिजली, आलू-प्याज-टमाटर पर MSP की गारंटी;

महिलाओं और युवाओं को क्या मिलेगा?

योगी सरकार 2.0 अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। 26 मई को सदन में पहला बजट पेश किया जाएगा, जो तकरीबन साढ़े 6 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें पांच कौन सी सबसे जरूरी घोषणाएं होने वाली हैं, आइए जानते हैं…

1. किसानों को क्या मिलेगा: मुफ्त बिजली, आलू, टमाटर और प्याज पर MSP की गारंटी

राज्य सरकार बजट में आलू, टमाटर और प्याज जैसी फसलों की MSP की गारंटी के लिए भी प्रबंध कर सकती है।
राज्य सरकार बजट में आलू, टमाटर और प्याज जैसी फसलों की MSP की गारंटी के लिए भी प्रबंध कर सकती है।

सरकार इस बार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा बजट में कर सकती है। भाजपा ने संकल्प पत्र में भी यह बात शामिल की थी। इस घोषणा को पूरा करने में सरकार के खजाने पर करीब 1800 करोड़ रुपए सालाना का भार पड़ेगा। योगी ने अपने पहले कार्यकाल में कर्जमाफी के वादे को पूरा किया था।

राज्य सरकार बजट में 1000 करोड़ रुपए सालाना का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाने की घोषणा को भी बजट का हिस्सा बना सकती है। यह आलू-प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के लिए होगा। सूत्रों के मुताबिक, प्राकृतिक खेती के लिए बजट में ठीक-ठाक प्रावधान होगा। मेगा फूडपार्क की स्थापना पर भी फोकस होगा, ताकि, कृषि उपज की मांग में वृद्धि हो सके।

2. महिलाओं को क्या मिलेगा: कन्या सुमंगला में 15 के बजाए 25 हजार मिलेंगे

मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण की घोषणा भी योगी सरकार इस बजट में कर सकती है।
मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरण की घोषणा भी योगी सरकार इस बजट में कर सकती है।

महिलाओं को भी इस बजट से खुश होने का मौका मिल सकता है। सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन में वृद्धि, माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की घोषणा को इस बजट के माध्यम से आगे बढ़ा सकती है।

3. युवाओं को क्या मिलेगा: ITI और नई यूनिवर्सिटी का ऐलान

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की व्यवस्था का भी बजट में ध्यान रखा जाएगा।
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की व्यवस्था का भी बजट में ध्यान रखा जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर विश्वविद्यालयों और ITI की स्थापना पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। अलीगढ़, आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना के मद में भी कुछ धनराशि जारी कर सकती है। रोजगार और स्वरोजगार की योजनाओं के लिए भी बजट में घोषणा हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं, कम कीमत में दवा उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे केंद्र और नए डायलिसिस केंद्रों की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान होगा।

4. पुलिस विभाग को क्या मिलेगा: यूपी में बनेंगे एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर, पुलिस को आधुनिक बनाया जाएगा

सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा।
सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। लगातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को भी हाईटेक बनाया जाएगा।

प्रदेश के सभी मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट की स्थापना, थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने की योजना भी बजट में शामिल की जा सकती है। सरकार चालू वित्त वर्ष में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर की स्थापना के लिए भी बजट में प्रावधान करेगी।

5. UP की सड़कों पर चलने वालों का क्या मिलेगा: गंगा एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जल्द शुरु होगा सफर

एक्सप्रेस वे को इस तरह बनाया जाएगा कि आपात स्थिति में इस पर लड़ाकू विमानों को भी उतारा जा सके।
एक्सप्रेस वे को इस तरह बनाया जाएगा कि आपात स्थिति में इस पर लड़ाकू विमानों को भी उतारा जा सके।

गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के लिए भी रकम का इंतजाम होगा। जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाएगा। जल्द ही सफर शुरू हो सकता है। बरेली और झांसी जैसे शहरों में मेट्रो सुविधा के लिए बजट जारी हो सकता है। स्थानीय भाषाओं के लिए अकादमी की घोषणा बजट का आकर्षण हो सकती है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी तीन जून को होगी। इस पर आने वाले खर्च के लिए भी धनराशि का इंतजाम बजट में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *