bhind .. महिला से 1.94 लाख से भरा बैग छीना … बेटे को कारोबार के लिए दिलाया था लोन, बदमाश लूट ले गए

मां ने जेवर गिरबी रख बेटे को कारोबार के लिए दिलाया था लोन, बदमाश लूट ले गए

मेहगांव के मुरैना तिराहे के पास बाइक से आए बदमाशों ने महिला के हाथ से 1.94 लाख रुपए से भरा थैला लूट लिया। लूट की वारदात के दौरान महिला ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वो झटका देकर खुद को छुड़ा लिया और कुछ दूरी पर बाइक पर खड़े अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठकर भाग निकला। पीड़िता अपने बेटे को व्यापार कराने के लिए एसबीआइ बैंक की शाखा से जेवर गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था।

मौरोली की रहने वाली सुनीता पत्नी अमर सिंह भदौरिया (50) बुधवार को मेहगांव में एसबीआइ बैंक की शाखा में पहुंची थीं। सुनीता ने कागजी दस्तावेज की कार्रवाई पूरी की। बैंक की प्रक्रिया पूरी के करने के बाद बैंक से गोल्ड लोन एक लाख 94 हजार रुपए लिए। पीड़िता का कहना है कि ये रुपए अपने बेटे सत्यवीर को करोबार शुरू करने के लिए देना चाहती थीं। बैंक से मिली राशि को कपड़े के थैले में रख लिया। महिला के साथ उसका बेटा सत्यवीर भी था। सत्यवीर ने अपनी बाइक पर इस थैले को टांग लिया। इसके बाद मां और बेटे मुरैना तिराहे पर पहुंचे। यहां सुनीता को अपने परिचित को रुपए देने थे। जब वह मुरैना तिराहे पर उस व्यक्ति के आने का इंतजार कर रही थी, तभी मुंह बांधे तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए। दो युवक बाइक पर दूर खड़े हो गए। एक युवक महिला के पास आया और हाथ से रुपयों से भरा थैला झपट लिया। महिला ने बदमाश का हाथ भी पकड़ा, लेकिन बदमाश ने झटका देकर छुड़ाने में सफल रहा। इसके बाद वो थोड़ी दूर पर खड़ी बाइक पर अपने दो अन्य साथियों के साथ भाग गया। मेहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार ने महिला की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *