मेरठ: जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान प्रधान पुत्र की गोली लगने से मौत, पुलिस पर पथराव
मेरठ : मेरठ में जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग को लेकर हुई हिंसा में चली गोली में प्रधान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलाने का आरोप भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजय धाम पर लगा है. प्रधान पुत्र की हत्या से क्षेत्र में तनाव है. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस के ऊपर पथराव करते हुए पुलिस की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं. चुनाव में हिंसा की जानकारी मिलने पर शहर से भारी संख्या में फोर्स को गांव में भेजा गया है. हालात गंभीर और ग्रामीणों में घटना को लेकर असंतोष है.
मेरठ के ब्लॉक परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने ग्राम बली के प्रधान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या से ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया. चुनाव में हिंसा की जानकारी डायल 100 पर दी गई.
इसके बाद घटनास्थल पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के ऊपर पथराव किया. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर किसी तरह ग्रामीणों पर काबू पाया. पथराव में पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे टूटे. इसके अलावा कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई.
जिला पंचायत के वार्ड 34 के उपचुनाव हो रहे थे. जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजय धामा और सपा समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान विजय अपनी पिस्टल निकालकर फायर कर दिए. लेकिन वह गोली किसी तरह उनके समर्थक ग्राम प्रधान बली कालूराम के बेटे को लग गई. प्रधान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. प्रधान पुत्र की मौत से कोहराम मच गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. प्रधान पुत्र को लोग तुरंत मेरठ अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं युवक की हत्या से ग्रामीण में आक्रोश फैल गया. भारी संख्या में लोग गांव में एकत्र हो गए और जमकर हंगामा किया. वहीं एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.