गली-मोहल्ले की नेता नहीं बनना चाहती चंबल की महिलाएं ?

नहीं भरा पंच का फॉर्म; MP में 1.35 लाख पद, सिर्फ 2.5% नामांकन….

मप्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। चंबल अंचल में गली का नेता यानी पंच बनने में महिलाओं की रुचि नहीं दिख रही है। श्योपुर में पंच के 1465 और भिंड में पंचों के 1836 पद हैं, इन दोनों जिलों में एक भी महिला ने पंच का फॉर्म नहीं भरा है। आलीराजपुर में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। यहां भी पंच पद के लिए एक भी महिला उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं किया है। गांवों की सरकार के पहले पद यानी पंच बनने में लोगों की रूचि कम दिख रही है।

30 मई से पहले चरण के नामांकन भरे जा रहे हैं। इस राउंड में 341 जिला पंचायत सदस्य, 2533 जनपद पंचायत सदस्य, 8662 सरपंच और 1,35,914 पंचों का चुनाव होगा। नामांकन दर्ज कराने की अंतिम तारीख 6 जून है, इसके बाद भी 10 जिले ऐसे हैं, जहां जिला पंचायत सदस्य का एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।

जिला पंचायत सदस्य: दस जिलों में एक भी दावेदार नहीं

पहले चरण में 341 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। 30 मई से नामांकन भरने शुरू हुए हैं। चार दिनों में 158 उम्मीदवारों ने फॉर्म जमा किए हैं। इनमें 82 महिलाएं (51.89%) और 76 पुरुषों (48.1%) ने नामांकन दर्ज किए हैं। सबसे ज्यादा सतना में 12, ग्वालियर में 10 फॉर्म जमा हुए हैं। अशोकनगर, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, हरदा, बुरहानपुर, आलीराजपुर, धार, रतलाम, नीमच में अभी तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।

जनपद पंचायत सदस्य: झाबुआ में सबसे ज्यादा उत्साह
फर्स्ट राउंड में जनपद पंचायत सदस्यों के 2533 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे। अब तक 716 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें 392 महिलाएं और 324 पुरुषों ने जनपद पंचायत सदस्य बनने के लिए फॉर्म भरे हैं। सबसे ज्यादा उत्साह झाबुआ जिले में देखने को मिल रहा है। झाबुआ में जपं. सदस्य के 44 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। रीवा में 37, नरसिंहपुर,ग्वालियर में 31, इंदौर, सतना, गुना में 29 कैंडिडेट्स ने नामांकन भरे हैं। मुरैना में अब तक एक भी उम्मीदवार ने जनपद पंचायत सदस्य का फॉर्म नहीं भरा है। कटनी, मुरैना, नर्मदापुरम में एक भी महिला का जपं.सदस्य के लिए फॉर्म नहीं आया है।

पंचायत चुनाव में सरपंच पद पर निगाह
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार पदों पर चुनाव हो रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा दावेदार सरपंच के पदों पर हैं। फर्स्ट राउंड में 8662 सरपंचों का चुनाव होना है। 2 जून तक 4864 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे हैं। सरपंच के लिए महिलाओं और पुरुषों के बीच बराबरी दिख रही है। अब तक 2416 पुरुष और 2414 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म भरे हैं। बुरहानपुर में सबसे कम 15 फॉर्म भरे गए हैं। मंडला में 20, मुरैना में 24, आलीराजपुर में 25 उम्मीदवारों ने सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किए हैं।

इन पांच जिलों में सरपंच के सबसे ज्यादा फॉर्म जमा हुए

जिला सरपंच के पद (पहले चरण में) पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार कुल नामांकन
इंदौर 331 138 118 256
रीवा 256 121 98 219
झाबुआ 144 95 115 210
छतरपुर 168 81 108 189
सागर 233 87 94 181

झाबुआ में सबसे ज्यादा कैंडिडेट

पहले चरण के चुनाव के लिए 6 जून तक नामांकन फॉर्म जमा होंगे। फर्स्ट राउंड में 1,35,914 पंच चुने जाएंगे। लेकिन अब तक सिर्फ 2.54% यानी 3459 पंचों के नामांकन फॉर्म जमा हुए हैं। चंबल इलाके के श्योपुर, मुरैना जिले में तो पंच पद के लिए एक भी महिला उम्मीदवार का फॉर्म ही जमा नहीं हुआ है। आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में पंच बनने के लिए लोग खासे उत्साहित हैं। यहां सबसे ज्यादा 452 उम्मीदवारों ने पंच बनने के लिए फॉर्म भरे हैं।

इन जिलों में पंच के सबसे कम उम्मीदवार

जिला पंच के पद (पहले चरण में) पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार नामांकन
श्योपुर 1465 2 0 2
भिंड़ 1836 3 0 3
अलीराजपुर 1355 3 0 3
निवाड़ी 1217 1 4 5
हरदा 3325 4 2 6

पहले चरण में जिन ब्लॉक में चुनाव होने हैं, वहां पदवार भरे गए नामांकन की संख्या

जिला जनपद पंचायत (पहले चरण में) जिपं.सदस्य जपं.सदस्य सरपंच
भोपाल फंदा, बैरसिया 3 13 114
राजगढ़ ब्यावरा, राजगढ़ 5 25 164
रायसेन सिलवानी, बाड़ी 6 7 74
सीहोर सीहोर 8 7 124
विदिशा बासोदा, विदिशा 5 24 151
इंदौर इंदौर, महू, सांवेर, देपालपुर 6 29 256
खरगोन भगवानपुरा, झिरन्या, सेगांव 3 13 111
खंडवा खंडवा, हरसूद, बलदी(किल्लोद) 1 7 53
धार निसरपुर, कुक्षी, बाग, डही, बदनावर, 0 25 150
झाबुआ पेटलावद, थांदला 3 44 210
बुरहानपुर बुरहानपुर 0 1 15
अलीराजपुर भावरा, कट्‌ठीवाड़ा 0 2 25
बड़वानी सेंधवा, पानसेमल 1 6 35
ग्वालियर मुरार, भितरवार, घाटीगांव, ड़बरा 10 31 113
गुना गुना, बमोरी 7 29 123
शिवपुरी खनियाधाना, बदरवास 7 19 114
अशोकनगर अशोकनगर 0 8 50
दतिया दतिया 5 8 54
जबलपुर सिहोरा, कुण्डम, पनागर, बरगी 3 22 114
छिन्दवाड़ा छिन्दवाड़ा,तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा 1 16 90
सिवनी सिवनी, बरघाट 3 5 51
बालाघाट बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी 1 11 57
मंड़ला बिछिया, मवई, नैनपुर 0 4 20
डिण्डोरी शहपुरा, मेंहदवानी 0 11 33
नरसिंहपुर नरसिंहपुर, गोटेगांव,करेली, चावरपाठा, बाबई चीचली, साईंखेड़ा 1 31 176
कटनी विजयराघवगढ़,ढीमरखेड़ा 4 1 95
उज्जैन बड़नगर, उज्जैन 4 16 133
नीमच नीमच 0 8 53
रतलाम आलोट 0 7 85
शाजापुर मामोन बडोदिया 1 10 77
आगर-मालवा बड़ौद 2 10 61
मंदसौर मंदसौर 4 13 139
देवास बागली, कन्नौद, खातेगांव 1 9 115
सागर सागर, रहली, केसली 5 27 181
छतरपुर छतरपुर, राजनगर 4 20 189
दमोह दमोह, पथरिया 5 15 144
टीकमगढ़ बल्देवगढ़ 4 6 62
निवाड़ी निवाड़ी 3 4 40
पन्ना पन्ना, अजयगढ़ 4 14 131
रीवा मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी 6 37 219
सिंगरौली बैढ़न 1 4 45
सीधी सिंहावल,कुसमी 1 19 71
सतना चित्रकूट(मझगवां),सुहावल, उचेहरा 12 29 180
नर्मदापुरम सोहागपुर, केसला 2 2 31
बैतूल बैतूल, आमला, शाहपुर 2 32 89
हरदा हरदा, टिमरनी, खिरकिया 2 9 30
शहडोल सोहागपुर 2 9 30
उमरिया उमरिया(ककरेली), पाली नं-2 1 3 32
अनूपपुर पुष्पराजगढ़ 0 9 58
भिण्ड़ मिहोना(रौन), लहार 3 4 27
श्योपुर श्याेपुर कलां 1 0 41
मुरैना अम्बाह, पोरसा 1 4 24
कुल 158 716 4864

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *