इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी मिश्रा के पति अजितेश की हुई पिटाई, बरेली पुलिस देगी दोनों को सुरक्षा

प्रयागराज : बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की ओर से सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज (15 जुलाई) सुनवाई होगी. इस सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे साक्षी के पति अजितेश की कोर्ट परिसर में पिटाई हो गई है. बताया जा रहा है कि अजितेश की पिटाई वकील के भेष में बड़ी संख्‍या में हाईकोर्ट में मौजूद लोगों ने की है. लोगों ने अजितेश के पिता को भी पीटा है.

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए एक याचिका लगाई है. इसपर आज सुनवाई होनी है. याचिका में साक्षी मिश्रा ने पिता, भाई और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों से जान का खतरा बताया है. यह सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की एकलपीठ में होगी.

बता दें कि बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने घर से भागकर दूसरी जाति के अजितेश से प्रेम विवाह किया है. नोएडा में प्रेमी जोड़े के मिलने पर यूपी पुलिस ने उन्‍हें सुरक्षा मुहैया कराई हुई है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रविवार देर शाम साक्षी और अजितेश प्रयागराज पहुंचे थे. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने दोनों को बेहद गोपनीय स्थान पर रखा गया. दोनों को आज हाईकोर्ट में पेश होना है. दावा किया जा रहा है कि साक्षी मिश्रा ने अजितेश से प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में चार जुलाई को शादी की है. शादी का सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मंदिर के महंत परशुराम दास ने मंदिर में किसी भी शादी से इनकार किया है. उनका कहना है कि राम जानकी मंदिर में कोई शादी नहीं होती है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के सर्टिफिकेट को फर्जी बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *