स्विस बैंकों में बढ़ा भारतीयों का पैसा …?

पिछले 14 साल के उच्च स्तर पर ….
Swiss Bank List: ये आंकड़े स्विट्ज़रलैंड की बैंकों की तरफ से स्विट्जरलैंड की केंद्रीय बैंक को दिए गए हैं. इन आंकड़ों में वह धन नहीं शामिल है जो किसी तीसरे देश की इकाइयों के नाम पर हो सकता है.
Swiss Bank List: स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बैंकों में भारतीय कंपनियों और लोगों का धन 2021 के दौरान 50 प्रतिशत बढ़कर 14 साल के उच्चस्तर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक (Swiss Frank) (30,500 करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गया है. इसमें भारत में स्विट्ज़रलैंड के बैंकों की शाखाओं (Switzerland Bank Branches) और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा धन भी शामिल है. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक (SNB) की तरफ से गुरुवार को जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार प्रतिभूतियों समेत इससे जुड़े साधनों के जरिए हिस्सेदारी और ग्राहकों की जमा बढ़ने से स्विस बैंकों में भारतीयों का धन बढ़ा है.

इससे पहले वर्ष 2020 के अंत तक स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में भारतीय का धन 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये) था. इसके अलावा, भारतीय ग्राहकों के बचत या जमा खातों में जमा राशि दो साल की गिरावट की बाद 2021 में लगभग 4,800 करोड़ रुपये के सात साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. आंकड़ों के अनुसार, स्विट्जरलैंड के बैंकों पर 2021 के अंत तक भारतीय ग्राहकों की कुल देनदारी 383.19 करोड़ स्विस फ्रैंक है. इसमें से 60.20 करोड़ स्विस फ्रैंक ग्राहकों की जमा राशि के रूप में हैं, जबकि 122.5 करोड़ स्विस फ्रैंक अन्य बैंकों के जरिये रखे गए हैं और 30 लाख स्विस फ्रैंक न्यासों आदि के जरिये है.

क्या काले धन की मौजूदगी को दर्शाते हैं ये आंकड़े?
ये आंकड़े स्विट्ज़रलैंड की बैंकों की तरफ से एसएनबी को दिए गए है. ये स्विस बैंकों में कथित रूप से भारतीयों के काले धन को नहीं दर्शाते हैं. इन आंकड़ों में वह धन भी शामिल नहीं है जो भारतीयों, प्रवासी भारतीयों या अन्य लोगों के पास स्विस बैंकों में किसी तीसरे देश की इकाइयों के नाम पर हो सकता है. स्विस सरकार हालांकि स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में जमा भारतीयों के धन को ‘काला धन’ नहीं मानती है. स्विट्ज़रलैंड का कहना है कि उसने कर चोरी के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सक्रिय रूप से भारत का समर्थन किया है.

स्विट्जरलैंड में पैसा जमा करने के 44 वें स्थान पर है भारत
आंकड़ों के अनुसार, विदेशी ग्राहकों की बात की जाए, तो स्विस बैंकों में ब्रिटेन का 379 अरब स्विस फ्रैंक जमा है, जो सबसे अधिक है. इसके बाद अमेरिका के ग्राहकों का स्विस बैंकों में 168 अरब स्विस फ्रैंक है. 100 अरब से अधिक जमा वाले ग्राहकों की सूची में केवल अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं. वहीं, स्विस बैंकों में पैसा रखने वाले दस शीर्ष देशों की सूची में वेस्ट इंडीज, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, हांगकांग, बाहमास, नीदरलैंड, केमन आइलैंड और साइप्रस शामिल है. इस सूची में भारत का स्थान पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बांग्लादेश और पकिस्तान जैसे देशों से पहले यानी 44वें नंबर पर है.

चर्चा के केंद्र में रहा है काला धन
पाकिस्तान (Pakistan) के नागरिकों की जमा राशि भी स्विस बैंकों (Swiss Banks) में बढ़कर 71.2 करोड़ स्विस फ्रैंक (Swiss Frank) और बांग्लादेश के ग्राहकों की जमा राशि बढ़कर 87.2 करोड़ स्विस फ्रैंक हो गई. भारत के साथ बंगलादेश (Bangladesh) और पकिस्तान (Pakistan) जैसे पड़ोसी देशों में भी स्विस बैंकों (Swiss Banks) में कथित काला धन (Black Money) हमेशा से चर्चाओं में रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *