दावा! एक बड़े योगगुरु के आश्रम में छुपे हैं पहलवान सुशील कुमार, CCTV फुटेज में मृतक सागर धनखड़ को पीटते नज़र आए

पुलिस ने दबिश देकर सुशील के कुछ साथियों को रोहतक से पकड़ा है जिनमें से एक ने दावा किया है कि सुशील हरिद्वार के एक आश्रम में छुपे हैं.

ल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar is hiding in big yoga guru ashram) को लेकर एक नया दावा किया गया है. दावा किया जा रहा है कि सुशील कुमार हरिद्वार के एक आश्रम में छिपे हुए हैं. ये आश्रम देश के बड़े योगगुरु का है और उनकी सहायता से ही वे पुलिस से बचे हुए हैं. पुलिस ने दबिश देकर सुशील के कुछ सहयोगियों को रोहतक से पकड़ा है जिनमें से एक ने ये दावा किया है कि वो खुद सुशील को आश्रम तक छोड़कर आया है.

हिंदी अखबार दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील कुमार की लोकेशन हरिद्वार में एक प्रसिद्ध योगगुरु के आश्रम में मिली है. सुशील के बेहद खास रहे रोहतक निवासी भूरा ने पुलिस को दिए बयान में कबूल किया है कि सुशील इसी आश्रम में छुपकर रह रहे हैं. फ़िलहाल भूरा के बयान पर कार्रवाई हो रही है या नहीं ये साफ़ नहीं है.

पुलिस मान रही है कि भूरा उन्हें भटकाने के लिए गलतबयानी भी कर सकता है. भूरा भी पहलवानी करता है और सुशील का सबसे ख़ास माना जाता है. भूरा के अलावा सुशील के दो और खास हैं जिसका नाम भूपेंद्र और अजय बताया जा रहा है. अजय के पिता बक्कर वाला इलाके से कांग्रेस के निगम पार्षद बताए जा रहे हैं. उधर भूपेंद्र के खिलाफ फरीदाबाद के थानों में उगाही और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

भूरा ने कहा- मैंने ही छोड़ा था आश्रम में

भूरा ने दावा किया है कि चार मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद सुशील और अन्य पहलवान अलग-अलग जगह जाकर छुप गए थे. इसके बाद सभी ने दिल्ली से भागने का प्लान बनाया और इसी के लिए सुशील ने भूरा को भी फोन कर बुलाया था. भूरा उसे इस योगगुरु के हरिद्वार स्थित आश्रम छोड़कर आया था. इसके बाद भूरा वापस लौट आया और सुशील ने अपने सभी फोन बंद कर लिए. मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस को भी सुशील की आखिरी लोकेशन हरिद्वार की ही मिली है.

CCTV फुटेज में नज़र आए सुशील

सागर धनखड़ के परिवार ने आरोप लगाया है कि छत्रसाल स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज में भी सुशील ही सागर को पीटते नज़र आ रहे हैं. उसके तीन साथियों सोनू, भगत सिंह और अमित की भी इस दिन स्टेडियम में पिटाई की गई थी. इन सभी ने अपने बयानों में सुशील कुमार को ही मुख्य आरोपी बताया है.

आरोप है कि सुशील पूरी तैयारी के साथ पहलवानों और बदमाशों को लेकर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या करने आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सागर की छाती को छोड़कर पूरे शरीर पर लाठी और लोहे की रॉड से मारने के घाव थे. उसके शरीर पर 50 से ज्यादा घाव मिले थे और उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *