अग्निपथ पर हिंसा …? मथुरा में रोती-बिलखती महिलाएं ट्रक के नीचे छिपीं
काशी में ट्रैक में आग लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने लगाए पुश-अप्स, मथुरा में रोती-बिलखती महिलाएं ट्रक के नीचे छिपीं…..
अग्निपथ योजना पर शुक्रवार को भी यूपी के कई शहरों में बवाल और आगजनी हुई। वाराणसी में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर पुश-अप्स करते नजर आए तो अलीगढ़ में पुलिस चौकी में आग लगा दी गई। मथुरा में प्रदर्शन के बीच महिलाएं ट्रक के नीचे छिपती नजर आई। बलिया में 2 ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद वाशिंगलाइन में खड़ी सियालदाह एक्सप्रेस में आग लगा दी।
तस्वीरों में देखिए अग्निपथ पर प्रदर्शन

वाराणसी में अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करते नजर आए।

अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी चौकी में आग लगा दी। चौकी पर खड़ी गाड़ी को फूंक दिया।

अलीगढ़ में डीएम और एसएसपी पर पथराव होने के बाद डीआईजी और कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे।

वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बसों में तोड़-फोड़ की। कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए।

गोरखपुर के पीपीगंज में अग्निपथ के प्रदर्शनकारी युवाओं ने बस के शीशे तोड़ दिए।

अलीगढ़ में आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलने लगी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

जौनपुर में अग्निपथ को लेकर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और पत्थरबाजी की।

देवरिया में युवाओं ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोग भर्ती नहीं चाहिए के नारे लगा रहे थे।

नोएडा के जेवर में लगभग 40- 50 छात्रों ने इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया।

बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

फिरोजाबाद में युवकों ने मटसेना थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बसों में तोड़फोड़ कर दी।

आगरा में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। इसमें SO मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।

गाजियाबाद में प्रदर्शनकारियों को भगाती पुलिस फोर्स। लोग सड़क पर तिरंगा ले कर उतर आए।

उन्नाव में युवाओं ने स्टेडियम ग्राउंड के खर पतवार में आग लगा दी।

बुलंदशहर के खुर्जा में युवाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने योजना को वापस लेने की मांग की।