आत्मनिर्भर मतलब गलत कम करना … बजट के वजनदार शब्दों ने घुमाया लोगों का दिमाग, महिलाओं ने आज तक नहीं सुना ‘मिशन शक्ति’
‘आत्मनिर्भर का मतलब वहीं है, जो आजकल गलत काम हो रहे हैं ।’ अपने बाल सेट करते हुए पुराने लखनऊ के मोइन ने हमें आत्मनिर्भर का यह असल मतलब समझाया। हमने लखनऊ में 20 महिलाओं से मिशन शक्ति शब्द का मतलब पूछा, लेकिन सभी ने इस शब्द के बारे में पहले कभी नहीं सुना था। खैर.. यह बात अलग है कि कई अर्थशास्त्रियों ने बजट-2022 को महिलाओं के लिए नए बदलाव वाला बजट बताया है।
निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट पेश करते हुए आत्मनिर्भर भारत, वाइब्रेंट विलेज, कैपिटल ऐक्सपैंडीचर, डिजिटल यूनिवर्सिटी और वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट जैसे कई शब्द बोले। हमने बजट भाषण के दौरान बोले गए इन मुश्किल शब्दों को जनता से आसान भाषा में समझा है। लोगों ने हमें लखनवी अंदाज में इन शब्दों की असली ABCD समझाई है। पहले वीडियो देखकर मजे लीजिए, फिर इन शब्दों का असल मतलब नीचे जाकर जानिए…
आत्मनिर्भर भारत- इस शब्द का मतलब यह है कि देश आयात पर निर्भरता को कम करेगा। हम जिन चीजों का आयात करते हैं, उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे।
मिशन शक्ति- महिलाओं को सशक्त बनाने लिए बजट में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य योजना, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 स्कीम का ऐलान किया गया। मिशन शक्ति में लड़कियों को स्किल डेवलपमेंट, डिजिटल एजुकेशन और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जाएगी।
वाइब्रेंट विलेज- सरकार ने बजट में वाइब्रेंट विलेज मॉडल का जिक्र किया। इन गांवों में बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर, घर और पर्यटन सेंटर बनाए जाएंगे। वाइब्रेंट विलेज में रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। दूरदर्शन और एजुकेशन चैनल गांव के हर घर तक पहुंचाए जाएंगे।
डिजिटल यूनिवर्सिटी- डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया। इसमें ISTE स्टेंडर्ड के अनुसार हाई टेक शिक्षा दी जाएगी। छात्रों की डिजिटल एजुकेशन पर जोर दिया जाएगा।
वन स्टेशन- वन प्रोडक्ट- बजट में यह कहा गया कि रेलवे किसानों के लिए ‘वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट’ विकसित करेगा। इस स्कीम में लोकल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए उस इलाके के रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों की उपज एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक आसानी से भेजी जा सकेगी।