बुलंदशहर के नये एसपी श्लोक कुमार की नसीहत:गफलत में न रहें कोतवाल, वसूली बंद कर क्राइम कंट्रोल पर दें ध्यान

बुलंदशहर ट्रांसफर होकर पहुंचे नये एसपी श्लोक कुमार के तेवर की चर्चा आज पूरे शहर में है। उन्होंने अपनी पहली क्राइम मीटिंग में जिले के थानेदारों को साफ संदेश दे दिया है कि जो भी वसूली में लिप्त पाया जायेगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। क्राइम मीटिंग में दी गई उनकी नसीहत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वसूली वाले कोतवाल मुझसे नरमी की उम्मीद न करें

“जनपद का कोई भी कोतवाल गफलत में न रहे कि वह आसानी से वसूली कर लेगा और मुझे पता भी नहीं चलेगा। मुझे पता है कि जनपद में पुलिस की वसूली जोरों पर है। कोतवाल अपने हमराहों और ड्राइवरों से वसूली करा रहे हैं। मुझे आज नहीं तो कल पता चल ही जायेगा। ऐसे कोतवाल फिर मुझसे नरमी की उम्मीद न रखें। उन्हें फिर इसकी कड़ी सजा दी जाएगी। इसलिए बेहतर है कि वसूली को छोड़ क्राइम कंट्रोल पर वह ध्यान दें।”

एसपी श्लोक कुमार ने आगे कहा कि किसी को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो वह सीधे उनसे मिल सकता है। उसकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोकशी में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पुलिसकर्मियों को भी सावधान हो जाने की जरूरत है। उनके संज्ञान में यदि कोई मामला आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तबादले के लिए सीधे मिलें पुलिसकर्मी

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी किसी अन्य जगह तबादला चाहता है तो वह उनसे सीधे मुलाकात कर सकता है। पुलिसकर्मी किन्हीं भी तीन थानों के नाम उन्हें दे सकता है। जब तबादला प्रक्रिया शुरू होगी तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। किसी से भी सिफारिश लगवाने की कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *