Ola Driver: ओला ड्राइवर का यात्री से ओटीपी को लेकर हुआ विवाद तो कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Chennai Crime: चेन्नई में ओला कैब ड्राइवर ने अपने यात्री को मौत के घाट उतार दिया. ये यात्री एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. दोनों के बीच ओटीपी को लेकर विवाद हो गया था.
मृतक कोयंबटूर में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. रविवार को जब उमेंद्र अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ कोयंबटूर के एक मॉल में फिल्म देखकर घर लौट रहा था, तो उनकी पत्नी ने कैब बुक की थी. कैब पहुंची तो ओटीपी को लेकर कुछ कंफ्यूजन था. अधिकारियों ने कहा कि कैब चालक रवि ने उन्हें वाहन से बाहर निकलने और पहले ओटीपी की पुष्टि करने के लिए कहा. उतरते समय उमेंद्र ने कैब का दरवाजा जोर से बंद किया, जिससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
दरवाजा जोर से पटकने को लेकर हुई बहस
एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर ने बताया कि रवि के दरवाजा पटकने के बाद ड्राइवर (Cab Driver) ने पहले अपना फोन उस पर फेंका और फिर उसे घूंसा मारना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि रवि ने जब बार-बार घूंसे मारे तो उसके बाद उमेंद्र गिर गया. उसे नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टर्स (Doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक पुलिस ऑफिसर ने कहा कि रवि को हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है और जांच जारी है.