Mainpuri: थाने में युवक ने सिपाही को पीटा, दनादन बरसाए मुक्के …?
मैनपुरी के महिला थाने में सिपाही से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक सिपाही को पीटता नजर आ रहा है…
मैनपुरी के महिला थाने में एक युवक ने सिपाही की पिटाई कर दी। उसने सिपाही को दनादन मुक्के मारे। बीचबचाव करने आई महिला सिपाही को भी धक्का दे दिया। थाने में सिपाही से मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया। यह मंगलवार को वायरल हो गया। घटना सोमवार की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
युवक का पत्नी से चल रहा है विवाद
एएसपी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि महिला थाने में सिपाही से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। आरोपी युवक का नाम विष्णु दीक्षित है। उस पर पत्नी को प्रताड़ित करने, दहेज मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इसी संबंध में नोटिस तामील कराने के उद्देश्य से विष्णु को थाने बुलाया गया था। उसकी पत्नी और ससुराल के लोग भी थाने आए थे। हालांकि घटना के समय वे लोग जा चुके थे।
नोटिस तामीन कराने के दौरान भिड़ा युवक
नोटिस तामील कराने के दौरान विष्णु सिपाही से भिड़ गया। उसने सिपाही को पहले थप्पड़ मारा। फिर मुक्कों की बरसात कर दी। बचाव में सिपाही ने पास में पड़ी कुर्सी युवक पर फेंकी। आरोपी यहीं नहीं रुका वह सिपाही पर हाथ चलाता रहा। महिला सिपाही आई, उसे धक्का दे दिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोचा और हवालात में बंद कर दिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।