उप मुख्यमंत्री को पता ही नहीं चला और सचिव ने कर दिए तबादले, अब दोनों आमने-सामने
स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर सवाल उठे तो उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पूरी सूची तलब कर ली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि तबादले नियमानुसार ही हुए हैं…
ऐसे में संबंधित अस्पताल के संचालन के लिए क्या व्यवस्था की गई है, इसका विवरण उपलब्ध कराया जाए। इसी तरह जिन- जिन डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया है, उनसे अधिक अवधि वाला कोई डॉक्टर संबंधित जिले या मंडल में कोई डॉक्टर कार्यरत तो नहीं है। उन्होंने यह भी पूछा है कि कितने चिकित्साधिकारी विभिन्न स्थानों में संबद्ध है और उनके संबद्धीकरण पर लिए गए विवरण सहित उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर से लेकर कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों पर कर्मचारी संगठनों ने सवाल खड़े किए तो उप मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव से सूची समेत पूरा ब्योरा तलब किया है।
अमित मोहन प्रसाद बोले, स्थानांतरण नियमावली का पूरी तरह से पालन किया गया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जो भी जानकारी मांगी है, उसका विवरण भी दिया जाएगा। डॉक्टरों का स्थानांतरण उप मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही किया गया है। स्थानांतरण नियमावली का पूरी तरह से पालन किया गया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने भी मांगी जानकारी
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी महानिदेशक से स्थानांतरण की विस्तृत जानकारी मांगी है। उन्होंने नर्सिंग संवर्ग, समूह ग, एक्सरे टेक्नीशियन, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंटल संवर्ग, प्रयोगशाला सहायक, फार्मासिस्ट के संबंधित जिलों में कार्य करने का ब्योरा भी तलब किया है। इसमें यह भी पूछा है कि वे संबंधित जिले में किस पटल अथवा अस्पताल में कार्यरत रहे।
एक और लापरवाही… मृत डिप्टी सीएमओ का कर दिया तबादला
लंब समय से तबादले की मांग कर रहे प्रयागराज के डॉ. दीपेंद्र सिंह का ट्रांसफर आदेश उनकी तेरहवीं के बाद पहुंचने जैसा एक और मामला बाराबंकी में सामने आया है। यहां तैनात डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर चंद्रा का 12 जून को बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके बावजूद शासन ने जब तबादली सूची जारी की तो उसमें इनका भी नाम था। उनका तबादला एसीएमओ फतेहपुर के लिए कर दिया गया था। इस बीच, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज के मृत डॉ. दीपेंद्र सिंह समेत अन्य गड़बड़ियों की जांच के आदेश दिए हैं।