बांदा : खनन माफिया रात के अंधेरे में निकालते हैं ओवरलोड ट्रक ..?

यूपी के राजस्व को हो रहा घाटा, डीएम ने कही कार्रवाई की बात

टास्क फोर्स का गठन कर रखा है, इन दिनों ओवर लोड खनिज परिवहन की धर -पकड़ की मिली भगत रणनीति, तो कभी औचक निरीक्षण को भी अंजाम दिया जाता है ? इसका नजारा भी यदा -कदा ट्रकों कें पकड़े जाने की सुर्खियां बनता है।ओवरलोड ट्रक रात में गांव की गलियों में छिप जातें हैं। टीम के जाने के बाद निकाल दिये जाते हैं।र

मध्य प्रदेश की खदानों से बालू लेकर नरैनी, गिरवां, मटौंध थाना क्षेत्र कें बसहरी रोड की तरफ से आने वाले ज्यादातर ट्रक ओवरलोड निकल रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि संयुक्त चेकिंग को लेकर ओवरलोड ट्रक व डंपर चालकों में तय शुदा रिहर्सल की तरह हलचल मच जाती है।

रात के अंधेरे में होती है हलचल
रात के अंधेरे में गांव की गलियों और जंगल में पेड़ों की आड़ में ट्रक-डंपर छिप जातें हैं। वहीं उनके लोकेशन इतनी मजबूत होती है, कि जब अधिकारियों का आना होता तो उन्हें पहले से पता चल जाता है और साथ ही पहले से ही अपने ट्रकों को रोक देते हैं। फिर अधिकारी के जाते ही ट्रकों की रवानगी शुरू हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *