कानपुर…PM के कार्यक्रम में 16-विभाग जुटाएंगे भीड़:DM को 70 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की मिली जिम्मेदारी, 2250 बसों लाए जाएंगे कार्यक्रम में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को रेलवे ग्राउंड निराला नगर में पहुंच रहे हैं। यहां वो मेट्रो समेत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सरकारी अफसरों के कंधों पर है। 16 विभाग मिलकर अपनी अलग-अलग योजनाओं के 70 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बुलाया है। इन सभी लाभार्थियों को लाने से लेकर ले-जाने और खाने का इंतजाम भी सरकारी अफसरों की तरफ से किया जा रहा है।
भीड़ जुटाने में पूरे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल, विभागों में कामकाज रहेगा बंद
कार्यक्रम में 70 हजार लोगों की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीएम विशाख को दी गई है। उन्होंने सीएमओ से लेकर समाज कल्याण अधिकारी, आईटीआई के प्रिंसिपल, केडीए सचिव, परियोजना अधिकारी डूडा समेत ने 16 अलग-अलग विभागों को लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य दिया है। सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को लेकर कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
इसके लिए विभाग की ओर से ही 2250 बसों का इंतजाम किया गया है। विभागों के चपरासी से लेकर बाबू और अफसरों को बस से लाभार्थियों को लाने और वापस ले निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही खाने का भी इंतजाम करने की जिम्मेदारी दी गई है। मोदी के आगमन पर इन सभी विभागों में कामकाज ठप रहेगा। अगर किसी भी विभाग ने इसमें लापरवाही की तो संबंधित अफसर या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन विभागों के 70 हजार लाभार्थियों को बुलाया गया
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रशद, समाज कल्याण, बैंक, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, स्किल डेवलपमेंट, नगर निगम, डूडा और केडीए समेत 16 विभागों से 70 हजार लाभार्थियों को बुलाया गया है।