चुनावी दहलीज पर खड़े नेताओं के ‘सड़कछाप’ बोल ….. चोर, मनहूस, दरिंदा, बेलगाम सांड, दिमागी बीमार….जिन्ना से लेकर जुबान काटने तक जहर उगल रहे नेता

UP में चुनाव की दहलीज पर खड़े नेताओं की ‘सड़कछाप’ भाषा सुर्खियों में है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, नेताओं के बोल बिगड़ते जा रहे हैं। देश के टुकड़े करके पाकिस्तान में जाकर कब के दफन हो चुके जिन्ना UP चुनावों में फिर से “जिंदा” हैं। नेताओं की जुबान पर गांधी से ज्यादा जिन्ना का नाम है। एक-दूसरे को खुले मंच से गालियां देने में भी नेता अब झिझक नहीं रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना सरदार बल्लभ भाई पटेल से करके UP चुनाव में जिन्ना की एंट्री कराई थी। जिसे CM योगी आदित्यनाथ ने तुरंत लपक लिया। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी से लेकर अमित शाह तक इस पर तंज कस चुके हैं। डिप्टी CM केशव मौर्य तो अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना तक कहकर संबोधित कर चुके हैं।

अखिलेश ने की जनसभा में जिन्ना नाम लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर दी
अखिलेश ने की जनसभा में जिन्ना नाम लेकर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर दी

पूर्व राज्यपाल ने कहा CM को खून पीने वाला दरिंदा

UP और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने दो महीने पहले रामपुर में आजम के घर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ जमकर जहर उगला था। UP सरकार को कोसते-कोसते वो योगी आदित्यनाथ को राक्षस, शैतान और खून पीने वाला दरिंदा तक कह गए थे। हालांकि, अगले ही दिन अजीज कुरैशी के खिलाफ रामपुर में FIR दर्ज कर ली गई थी।

मथुरा में मंदिर बनाने का बयान लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ा दी थी
मथुरा में मंदिर बनाने का बयान लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ा दी थी

AAP सांसद संजय सिंह BJP को मनहूस पार्टी और BJP नेताओं को चोर तक बोल चुके हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुसलमानों को लुंगीछाप और जालीदार टोपी वाला गुंडा कहा, तो राकेश टिकैत ओवैसी को बेलगाम सांड कह चुके हैं। ऐसी ही असंसदीय भाषा से भरा पड़ा है नेताओं का UP में चुनाव का अभी तक का अभियान।

जानिए, किसने कब क्या कहा-

  • 26 दिसंबर को AAP सांसद संजय सिंह ने मुरादाबाद में BJP मनहूस पार्टी और PM को कपूत कहा
  • 22 दिसंबर को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बलदेव औलख ने संभल में कहा- मुस्लिम आबादी बस खाने और बच्चे पैदा करने का काम करती है।
  • 5 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने रामपुर में आजम खां के घर पर CM योगी आदित्यनाथ को राक्षस, शैतान और खून पीने वाला दरिंदा तक कह डाला।
  • 22 दिसंबर को मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भाजपा विधायकों को चोर कहा। बोले- BJP वाले प्रभु राम के नाम पर दिया चंदा भी चुरा लेते हैं।
  • 23 दिसंबर को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को ‘टीपू – पप्पू’ कहा।
  • 12 नवंबर को संभल में कल्कि महोत्सव में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने रामभक्तों को राक्षस कहा।
  • 16 अक्टूबर को संभल में रामलीला मंचन में BJP के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने SP सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में कहा कि तालिबानी समर्थकों की जुबान काट ली जाएगी।
  • 6 दिसंबर को मुरादाबाद में SP सांसद डॉ. एसटी हसन ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दिगामी बीमार कहा।
  • 29 अक्टूबर को मुरादाबाद में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- UP का CM एक बेचैन बाबा है, जो आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है।
  • पीएम मोदी ने 7 दिसंबर को गोरखपुर में कहा, ये लाल टोपी यूपी के लिए रेड अलर्ट है, यानी खतरे की घंटी।
  • 11 दिसंबर को संभल में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि लाल टोपी यूपी के लिए नहीं बीजेपी के लिए अलर्ट है।
  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा लुंगीछाप गुंडे घूमते थे जालीदार गोल टोपी लगाए हुए रायफल रिवाल्वर लेकर गुंडे घूमते थे।
  • केशव प्रसाद मौर्य का मेरठ में विवादित बयान सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद बीमारी है।
  • एआईएमआईएम प्रमुख हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गाजियाबाद में कहा यूपी के मुख्यमंत्री ओवैसी के मजनू बन चुके हैं और अपनी लैला को याद करते हैं।
  • भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा ओवैसी एक बेलगाम सांड है, जो बीजेपी की मदद करता हुआ घूम रहा है, उसको यहीं बांधकर रखो।
  • ओपी राजभर ने बहराइच के बलहा में कहा कि किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया कि हमारे सिंबल को रोक दे।
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे का पलटवार करते हुए कहा कि घर पर लड़का है, पर लड़ नहीं सकता।
  • सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बीजेपी को शाप देते हुए कहा आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं, मैं आपको शाप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे।
  • भाजपा से बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने जया बच्चन के लिए कहा- पहले तो साधु संत शाप दिया करते थे अब नर्तकी भी शाप देने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *