ग्वालियर : घायल बोला-कांग्रेस विधायक ने मुझे पीटा, MLA के गार्ड ने कहा-विधायक को गालिया दीं, मेरी कॉलर पकड़ ली
- इंदरगंज थाना में मामला दर्ज
ग्वालियर : वोटिंग को लेकर टकरार, झगड़ा, FIR …?
ग्वालियर में सनातन धर्म मंदिर पोलिंग बूथ पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पति विधायक सतीश सिकरवार पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा के भाई गौरव मिश्रा ने लगाया है। गौरव ने कहा कि वह वोट डालकर लौट रहा था तभी विधायक सतीश, पूर्व विधायक नीटू सिकरवार ने उसे घेरकर बिना कारण मारपीट की। बचाने आए साथियों को भी पीटा।
जिस पर विधायक और उनके भाई पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी। इस पर इंदरगंज थाना पर हंगामा खड़ा हो गया। विधायक के समर्थक थाना घेरने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को दूसरे पक्ष पर भी विधायक से मारपीट का मामला दर्ज करना पड़ा।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर में नगर निगम चुनाव 2022 के पहले चरण में बुधवार को मतदान हुआ है। मतदान के दौरान पुलिस ने पहले निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, उनके छोटे भाई व पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार सहित एक अन्य के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। यह मामला वार्ड 45 के निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मिश्रा के छोटे भाई गौरव मिश्रा ने दर्ज कराया था। इस मामले में विधायक सिकरवार पर सनातन धर्म मन्दिर स्कूल की पोलिंग बूथ पर वोटिंग में गड़बड़ी कराने की कोशिश करने का आरोप था। बताया गया है जब निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने रोकने की कोशिश की तो विधायक ने अपने छोटे भाई सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू और उनके साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में अविनाश शर्मा, गौरव मिश्रा, कल्पित मिश्रा एवं तरुण वाजपेई गंभीर रूप घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने उन पर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है। इसके उलट उनका कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनका गला दबाने और गनमैन की माउजर छीनने की कोशिश की है। इसके चलते दोनों पक्षो में मारपीट हो गई। जब विधायक को मामला दर्ज होने का पता लगा तो उनके समर्थकों ने थाना घेर लिया और जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने विधायक के गनमैन गौरव कुशवाह की शिकायत पर निर्दलीय प्रत्याशी के 5 समर्थकों पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि सनातन धर्म पर बनाए गए मतदान केंद्र पर दो पक्षों में विवाद हुआ था इसमें कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी मारपीट हो गई थी इसमें दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।