निर्माण में गुणवत्ता पर नहीं दे रहे ध्यान

94 करोड़ की लागत से बनाई जा रही 33 किमी लंबी सड़क निर्माण पर जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

दबोह(नईदुनिया न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्ग 552 सड़क निर्माण कार्य एसकेएस इंफरा प्रोजेक्ट कम्पनी आगरा को करना है। टेंडर के मुताबिक कंपनी को सड़क निर्माण के साथ-साथ जल निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। दबोह में नाले का निर्माण घटिया मैटेरियल से किया जा रहा है। इससे हो यह रहा है कि आगे नाला बनता जा रहा है, जबकि नाले का पीछे का हिस्सा जो निर्माण हो चुका है वह क्षतिग्रस्त हो रहा है। यहां बता दें, मिहोना से लेकर दबोह तक 33 किमी लंबी सड़क 94 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाना है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रहवासियों को हो रही परेशानीः

राष्ट्रीय राजमार्ग 552 के दोनों ओर बनाए जा रहे नाले निर्माण कार्य में नियमानुसार बीच सड़क से नाला निर्माण करने की दूरी में एक रुपता नहीं है। कहीं 10 मीटर, कही 12 मीटर तो कहीं 15 मीटर जगह ली जा रही है। इसका एक मापदंड नहीं है, जिससे सड़क किनारे रहने वाले आम नागरिकों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कंपनी के कर्मचारियों से बात करो तो वह विभागीय अधिकारियों से बात करने के लिए बोल कर चले जाते हैं। अधिकारियों से शिकायत करो तो वे शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से निर्माण कार्य करने वाली ठेकेदार कंपनी एक तरह से मनमानी कर रही है।

जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी

निर्माण कार्य करने वाले उत्तरदायी ऐसे अंदाज से बात करते है जैसे वे जनता के खजाने से नहीं, बल्कि अपनी कमाई खर्च कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी प्रकार लापरवाही और घटिया मैटेरियल से निर्माण कार्य पूर्ण हो गया तो कागजों में तो कार्य पूर्ण हो जायेगा, लेकिन जनता को इसका पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाएगा। विभागीय अधिकारी गुणवत्ताहीन निर्माण के लिए की गई शिकायत पर मौन धारण कर दूसरों को जिम्मेदार ठहराकर अपना पलड़ा झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकार दबोह नगर में चल रहा नाला निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे जनता तो परेशान है ही वहीं रोजाना भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे भी आम नागरिकों को परेशानी होती रहती है।

वर्जनः

हाइवे पर निर्माण कार्य करवाने वाले इंजीनियरों से बात कर इसका निराकरण किया जाएगा।

आरए प्रजापति, एसडीएम, लहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *