ग्वालियर अंचल में हाईस्कूल के विद्यार्थी 15,537 कम हुए, हायर सेकंडरी में 21 हजार 603 बढ़ गए
बोर्ड परीक्षा:अंचल में हाईस्कूल के विद्यार्थी 15,537 कम हुए, हायर सेकंडरी में 21 हजार 603 बढ़ गए
छात्रों की कम संख्या को लेकर लोक शिक्षण करवा रहा विश्लेषण।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा मार्च में आयोजित की जा रही है। इसकी तैयारियां अंचल में शुरू हो चुकी हैं, परीक्षा केंद्राें को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। अब तक अंचल के विद्यार्थियों का जो आंकड़ा आया है, उसके अनुसार अंचल के सभी 8 जिलों में हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या 15537 कम हुई है वहीं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों की संख्या में 21603 इजाफा हुआ है।
छात्र संख्या में बदलाव का विश्लेषण करवाया जा रहा है
अंचल में हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है, जबकि हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। इसका विश्लेषण करने के साथ कारण तलाशने के लिए भी जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है।
दीपक पांडे, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, ग्वालियर संभाग
संख्या क्यों कम हुई और बढ़ी इसके लिए विश्लेषण शुरू
हाईस्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम होने और हायर सेकंडरी में संख्या बढ़ने के विश्लेषण का काम भी शुरू करा दिया गया है, इसके लिए संयुक्त संचालक लोकशिक्षण ग्वालियर संभाग दीपक पांडेय ने सभी जिलों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
तात्कालिक तौर पर इन्हें बताया जा रहा वजह
- पिछले सत्र में 9 वीं कक्षा का रिजल्ट कुछ जिलों में अच्छा नहीं रहा था, इस वजह से भी 10 वीं में विद्यार्थियों की संख्या कम रही है।
- विद्यार्थियों के कक्षा 9 के बाद पढ़ाई छोड़ने या फिर संभाग से बाहर जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी सामने आई है।
- हायर सेकंडरी में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने की वजह 11 वीं का पिछले साल का अच्छा रिजल्ट बताया जा रहा है।