एक ऑटो में 27 सवारी …? ड्राइवर को योगी सरकार छोटा-मोटा अवॉर्ड जरूर दे..

बकरीद पर नमाज पढ़कर लौट रहे थे, लोग बोले- ड्राइवर को योगी सरकार छोटा-मोटा अवॉर्ड जरूर दे….

एक ऑटो और उसमें 26 सवारी। सुनने में ये बात हैरान कर सकती है। मगर, सच है। फतेहपुर में एक ड्राइवर 26 लोगों को बैठाकर ऑटो चला रहा था। स्पीड में था तो पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस वालों ने ऑटो रोका तो वे दंग रह गए। पुलिस ने गिनती करके ऑटो से एक-एक कर 27 लोगों को निकाला। सभी बकरीद पर नमाज पढ़कर लौट रहे थे।

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग मजे ले रहे हैं। किसी ने ऑटो को मिनी बस घोषित करने की मांग की तो किसी ने कहा, ”ड्राइवर को योगी सरकार कोई छोटा-मोटा अवार्ड जरूर दे।” ऊपर फोटो पर क्लिक कर आप भी पूरा वीडियो देख सकते हैं।
यह ऑटो की फोटो है, जिसमें 27 लोग सवार थे।
यह ऑटो की फोटो है, जिसमें 27 लोग सवार थे।

ललौली चौराहे पर तेजी से दौड़ा ऑटो तो पुलिस ने रोका
मामला मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का है। बकरीद को लेकर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद थी। इसी दरम्यान एक ऑटो रिक्शा तेजी से निकाला, तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर रोक लिया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने ऑटो में सवार बच्चों और बड़ों को एक-एक करके बाहर निकाला। सभी महरहा गांव के रहने वाले थे। सभी बकरीद की नमाज अदा करके गांव जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा, “बकरीद को लेकर हम लोग ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो चौराहे से स्पीड निकला। जिसे हम लोगों दौड़ाकर पकड़ लिया। गिनती करने पर ड्राइवर सहित 27 लोग ऑटो से निकले। जिसमें 5 लोग बड़े थे। बाकि सभी बच्चे थे। ऑटो की सीज कर दिया गया है।”

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं, आप भी पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *