UP Assembly Election 2022 ……बबेरू सीट पर अब तक दो बार भाजपा ने मारी बाजी, सपा और बसपा की मजबूत पकड़
बबेरू सीट पर भाजपा के चंद्रपाल कुशवाहा ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के किरण यादव को हराया.
बांदा जिले के अंतर्गत आने वाली बबेरू विधानसभा (Baberu Assembly Seat) में पिछले तीन विधानसभा चुनाव में दो बार समाजवादी पार्टी को जीत मिली है. वहीं अभी तक के चुनावी इतिहास में इस सीट से बीजेपी केवल दो बार ही जीत सकी है. 1996 और 2017 में भाजपा को जीत मिली है, जबकि इस सीट पर 1990 के पहले ज्यादातर कांग्रेस प्रत्याशी ही विजयी हुए. वहीं 1991, 1993, 2002 में बसपा के प्रत्याशियों की जीत हुई है. जबकि 2007 और 2012 में सपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
राजनीतिक इतिहास
बांदा जनपद के बबेरू सीट (Baberu Assembly Seat) पर भाजपा 1996 के बाद जीत नहीं दर्ज कर सकी लेकिन 2017 के चुनाव में मोदी लहर के के चलते भाजपा को जीत मिली. भाजपा प्रत्याशी चंद्रपाल कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी किरण यादव को 22301 वोटों के मार्जिन से हराया. इस चुनाव में भाजपा के चंद्रपाल कुशवाहा को 76177 मत मिले. जबकि बसपा प्रत्याशी किरण यादव को 53886 मत प्राप्त हुए.
2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के विशंभर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के बृज मोहन सिंह को शिकस्त दी. विशंभर सिंह को चुनाव में 41642 मत मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी के बृजमोहन को 40494 मत मिले. कांग्रेस के शिवशंकर सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे. जबकि बीजेपी के अजय कुमार को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.
2007 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के ही विशंभर सिंह में बहुजन समाज पार्टी के गया चरण दिनकर को हराया. इस चुनाव में विशंभर सिंह को 32568 वोट मिले, जबकि गया चरण दिनकर को 32394 मत मिले. यह सीट सपा ने 174 वोटों के अंतर से जीती थी. वहीं 2002 में बहुजन समाज पार्टी के गया चरण दिनकर ने सपा के राम अवतार को हराकर जीती. बसपा को इस चुनाव में 43530 मत प्राप्त हुए, जबकि सपा प्रत्याशी को 33710 मत प्राप्त हुए बीजेपी इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही.
जातिय समीकरण
इस सीट (Baberu Assembly Seat) पर ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं की संख्या 50 हजार के करीब है. पिछड़ी और अनुसूचित जाति के मतदाता इस विधानसभा सीट (Baberu Assembly Seat) पर सर्वाधिक हैं. पिछड़ी जाति में यादव, पटेल मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. वहीं इस सीट पर मुस्लिम आबादी भी 25 हजार के पास है.
कुल मतदाता – 332484
पुरुष मतदाता – 183646
महिला मतदाता – 148820