Uttarakhand Assembly Election 2022: रानीखेत विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर भाजपा में तकरार, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

रानीखेत विधानसभा सीट पर 2017 में.कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यहां पर दो बार भाजपा ने जीत दर्ज की है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है. पहाड़ों पर हर गांवो में नेताओं का झुंड और पार्टी के झंडे दिखने लगे हैं. रानीखेत विधानसभा सीट (Ranikhet Assembly Seat) उत्तराखंड की महत्वपूर्ण सीट है. 2017 में.कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. राज्य बनने के बाद हुए चारों विधानसभा चुनावों में यहां पर दो बार भाजपा ने जीत दर्ज की तो चुनावों में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

कब कौन जीता 

रानीखेत विधानसभा सीट (Ranikhet Assembly Seat) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आती है. 2017 में कांग्रेस से करण महारा ने भारतीय जनता पार्टी के अजय भट्ट को 4981 मतों के अंतर से हराया था. वहीं 2012 में भाजपा से अजय भट्ट 14,089 मतों के साथ कांग्रेस के करण महारा को हराया था. 2007 में कांग्रेस से करण महारा 13,503 मतों के साथ भाजपा के अजय भट्ट को हराया था. 2002 में भाजपा के अजय भट्ट ने कांग्रेस के पूरन सिंह हराया था.

टिकट को लेकर मशक्कत   

विधानसभा क्षेत्र रानीखेत (Ranikhet Assembly Seat) के टिकट को लेकर भाजपा को एक बार फिर मशक्कत करनी पड़ सकती है. राज्य गठन के पहले से इस सीट (Ranikhet Assembly Seat) पर लगातार चुनाव लड़ रहे अजय भट्ट के अब नैनीताल से सांसद होने के बाद से यह स्थिति बनी है. भट्ट वर्तमान में केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री हैं. 2022 में पार्टी किस कार्यकर्ता पर भरोसा जतायेगी, इसे लेकर चर्चाएं चल रही हैं.

रानीखेत सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी को लेकर हुई बगावत के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजय भट्ट चुनाव हार गए थे. अब भट्ट केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं. वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है की केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट यहां से अपनी पत्नी पुष्पा भट्ट को चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं. वहीं उत्तराखंड के एक और वरिष्ठ नेता के नाम की चर्चा है. जो भाजपा से दावेदारी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *