कानपुर हिंसा : KDA ने 16 अवैध इमारतों की जांच पूरी की, ध्वस्तीकरण के आदेश जारी …?
कानपुर हिंसा के फाइनेंसर की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर:KDA ने 16 अवैध इमारतों की जांच पूरी की, ध्वस्तीकरण के आदेश जारी
थानों को भेजी गई लिस्ट
ओएसडी ने बताया कि प्रवर्तन दल को किसी भी भी समय तैयार रहने को कहा गया है। इसकी सूचना संबंधित थानों की पुलिस को भी दे दी गई है। अब रोस्टर के हिसाब से बुलडोजर चलेगा।
छोटे प्लॉट पर बनाई 5 मंजिला बिल्डिंग
खास बात यह है कि कहीं 80 वर्ग मीटर के प्लॉट पर पांच मंजिल तो कहीं सात मंजिला इमारत खड़ी हो चुकी है। केडीए ने सभी के निर्माण को अवैध करार दे दिया है। कहीं बिना नक्शे के इमारतें बनी हैं तो कहीं नक्शे के विपरीत निर्माण किए गए हैं। केडीए ने हाजी वसी के साथ ही उसके बेटे हमजा और खास गुर्गे आदिल व शबी को इसके लिए नोटिस भी जारी किया था।
इन इमारतों को ढहाने के आदेश
-88/561, प्रेम नगर थाना चमनगंज। पूरा अवैध निर्माण।
-79/25, बांसमंडी। निर्माण अवैध तीन मंजिल से भी अधिक अवैध।
-88/333 पार्ट, चमनगंज। 300 वर्ग गज के भूखंड पर तीन मंजिल अवैध बनीं
-105/203, चमनगंज। 80 वर्ग गज प्लॉट पर भूतल के साथ पांच मंजिल तक का अवैध निर्माण।
-88/507 पार्ट, चमनगंज। 100 वर्ग गज के प्लॉट पर बेसमेंट व भूतल के अलावा 5 मंजिल का अवैध निर्माण।
-88/248 मौला दूध का चौराहा, चमनगंज। 200 वर्ग गज के प्लॉट पर अवैध रूप से भूतल पर स्लैब डाली जा चुकी है।
-जीवन बीमा अस्पताल के सामने वाजिदपुर, जाजमऊ। 200 वर्ग मीटर के प्लॉट पर 10 दुकानों का अवैध निर्माण।