भिंड में माइनिंग इंस्पेक्टर सस्पेंड …?

  • ये मामला सबसे पहले दैनिक भास्कर ने उठाया था।
  • रेत उत्खनन कराने वाली कंपनी पर नहीं हुई कार्रवाई।

सिंध नदी से रेत निकालने पर लगी थी रोक, अवैध उत्खनन करने पहुंचे 76 ट्रक फंसने पर खुली थी पोल…

भिंड में अवैध रेत उत्खनन मामले में भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस को आखिकार एक्शन लेना पड़ा। शनिवार की शाम भिंड माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की गई। माइनिंग इंस्पेक्टर को निलंबित किए जाने के पीछे कारण यह है कि बीते रोज सिंध नदी के पर्राचय घाट से रेत का अवैध उत्खनन रहा था। अवैध उत्खनन रोकने में माइनिंग इंस्पेक्टर की मॉनीटरिंग फेल होना पाई गई। माइनिंग इस्पेक्टर निलंबित किए जाने के बाद नए प्रभारी के तौर पर माइनिंग सर्वेयर संजय धाकड़ को तैनात किया गया है।

ये था मामला

बीते 20 जून को भिंड जिले में अचानक तेज बारिश हुई। इस बारिश के कारण सिंध नदी में रेत का अवैध उत्खनन होने के चलते एक सैकंड़ा वाहनों को नदी के तीर तक रेत भरने के लिए भेजा था। बारिश शुरू होने पर पानी के तेज बहाव में 76 वाहन फंस गए थे। ये मामला सबसे पहले दैनिक भास्कर ने ऐप पर उठाया था। इस मामले में भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस से भी प्रशासनिक पक्ष पर बातचीत की गई थी। इस मामले की जांच लहार एसडीएम, खनिज विभाग समेत पुलिस बल के अफसरों को दी गई थी। जांच के बाद ये बात सिद्ध हुई कि रोक के बाद भी रेत भरने के लिए सिंध नदी की तीर में वाहनों को भेजा गया था। इस मामले में मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर भिंड कलेक्टर ने माइनिंग ऑफिसर को निलंबित किया है।

रेत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अब तक नहीं हुई

पूरे मामले में रेत वाहन मालिकों का एक दल कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दल के सदस्यों ने वाहनों के जब्ती किए जाने की कार्रवाई को गलत ठहराया था। वाहन मालिकों द्वारा बताया गया था कि रेत कंपनी द्वारा डंपिंग रेत न भरकर नदी के तीर से रेत लेने के लिए भेजा था। इस दौरान उन्होंने रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रेत का टोकन काटे जाना भी दिखाया। इस पूरे मामले रेत कंपनी व उसके कर्मचारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में नियमानुसार एनजीटी की गाइड लाइन का पालन न करने पर रेत कंपनी के लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *