37 अवैध फ्लैटों पर ADA ने लगाई सील: …? लोहामंडी वार्ड में मनहर गार्डन में 5वीं मंजिल पर बन रहे थे फ्लैट
ADA यानी आगरा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की। लोहामंडी वार्ड में 37 अवैध फ्लैटों में फिनिशिंग का काम चल रहा था। इसे ADA ने रुकवा दिया और सील कर दिया। एक आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधि मिलने पर कार्रवाई की गई।
लोहामंडी वार्ड में हरिओम दीक्षित और अमित कुमार शर्मा द्वारा आईकॉन रोड मनहर गार्डन में स्वीकृत मानचित्र के अलग कार्य कराया जा रहा था। यहां 5वीं मंजिल पर अवैध रूप से 37 फ्लैट बनाकर उनमें फिनिशिंग का काम कराया जा रहा था। ADA की टीम काम रुकवाकर अवैध फ्लैटों पर सील लगा दी। प्रभारी प्रवर्तन पूरन सिंह और सहायक अभियंता केके सरावगी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता राजीव गोवल, राज कपूर और पुलिस बल मौजूद रहा।

मकान में व्यवसायिक गतिविधि पर कार्रवाई
ADA की टीम ने नया बांस, लोहा मंडी में एक आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधियां मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की। यहां भवन संख्या 25/230 में मकान मालिक ने मशीन लगा ली थीं। वह लोहे से जुड़ा कारोबार कर रहा था। भूमि उपयोग के विपरीत कार्य मिलने पर ADA ने व्यवसायिक गतिविधि वाले भाग पर सील लगा दी।