सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की शर्मनाक तस्वीर …?
शव को उल्टी खाट पर रखकर लाना पड़ा अस्पताल, दलदल बनी हॉस्पिटल की सड़क….
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां सड़क खराब होने की वजह से परिजनों को परिवार के सदस्य के शव को उल्टी खाट पर रखकर जिला अस्पताल तक ले जाना पड़ा। अस्पताल तक जाने वाली कच्ची सड़क पर बारिश का पानी भरने से वो दलदल बनी हुई है।
दरअसल द्वारकापुरी सुखनिवास के रहने वाले किसान लीलाधर (50) ने बुधवार को फांसी लगा ली थी। परिजन राजेश ने बताया कि उनका शव मॉर्चुरी लाना था। रोड खराब होने से गाड़ी अंदर नहीं ला सके। करीब आधा किमी तक चलकर शव को मॉर्चुरी लेकर आए। शव को खाट पर लेकर पहुंचे। यहां भी ताला लगा मिला।
लंबे वक्त से चल रहा अस्पताल का निर्माण
पिछले करीब दो साल से इंदौर के जिला अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते गिट्टी और मुर्रम डालकर अस्थाई सड़क बनाई गई है। बड़े-बड़े डंपरों के गुजरने के कारण इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से दलदल जैसे हालात बन गए हैं। यहां आने वाले पेशेंट और उनके परिजनों को इसी कीचड़ को पार कर निकलना पड़ता है। प्रशासन का कहना है कि निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद ही इस सड़क को पक्का बनाया जाएगा।