सीएम केजरीवाल बोले: एक बच्चे ने कहा था- देश का भविष्य प्राइवेट स्कूल के बच्चे होते हैं, पर अब वो कहता है ऐसा

दिल्ली में आज हैप्पीनेस उत्सव का समापन कार्यक्रम है। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए सरकारी स्कूल के एक बच्चे का किस्सा सुनाया …?
दिल्ली में हैप्पीनेस उत्सव के समापन कार्यक्रम में दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधन दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ही ब्रह्माकुमारी शिवानी भी मौजूद रहीं। हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में सीएम ने ब्रह्माकुमारी का जिक्र भी किया। सीएम ने कहा- ‘हमारे घर में सभी ब्रह्माकुमारी जी के फैन हैं। जब मैं सभी मीटिंग खत्म करके अपने माता-पिता के साथ समय बिताने उनके कमरे में जाता हूँ तो शिवानी दीदी का कार्यक्रम चल रहा होता है। वो मुझे भी बैठकर आपका प्रोग्राम देखने के लिए कहते हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा मुझे याद है कि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के बच्चे ने कहा था “देश का भविष्य प्राइवेट स्कूल के बच्चे होते हैं, हम नहीं।” हमने 5 साल में 90,000 करोड़ एजुकेशन पर खर्च किया। अब वो बच्चा कह रहा है “सरकारी स्कूल के बच्चे भी देश का भविष्य हैं।” हम सरकारी स्कूलों में ऐसे बच्चे तैयार करना चाहते हैं जो आने वाले समय में देश में नफरत नहीं, प्यार और मोहब्बत का पैगाम फैलाएं, ताकि हमारा देश दुनिया का नंबर 1 देश बन सके।

दिल्ली के 18 लाख बच्चे रोज एक साथ हैप्पीनेस क्लास में शामिल होते हैं। इतनी अच्छी वाइब्रेशन से बच्चों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। एंटरप्रेन्योरशिप क्लासेज से शैक्षिक दबाव खत्म करने में मदद मिली है साथ ही व्यवसाय करने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *