आज से बदल रहे हैं ये 5 नियम, आप भी होंगे प्रभावित इसलिए जरूर जानें

नई दिल्ली: आज से नये महीने की शुरुआत हो रही है. कई सारे नियम भी आज से बदल जाएंगे जिनके बारे में जान लेना जरूरी है. जैसे आज से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना सस्ता हो गया है. इसके अलावा यूनियन बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो गया है. आइये कुछ महत्वपूर्ण बदले हुए नियमों के बारे में जान लेते हैं.

1. इलेक्ट्रिक व्हीकल आज से सस्ता हो गया. पहले इस पर 12 फीसदी GST टैक्स लगता था जो अब 5 फीसदी लगेगा. ऐसे में अगर आप कोई कार खरीदते हैं जिसकी कीमत 10 लाख है तो आपको 70 हजार का फायदा होगा.

2. आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में  रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता हो गया है. नए फैसले के तहत ग्रुप हाउसिंग में 6% और कमर्शियल में 25% सरचार्ज समाप्त कर दिया गया है. वहीं, कमर्शियल प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में 21% की कमी हुई है. नोएडा के शॉपिंग मॉल में एस्केलेटर्स और एसी की वजह से लगने वाला 6% सरचार्ज हटाया गया है.

3. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर मुफ्त कर दिया है. SBI ने IMPS चार्ज को खत्म कर दिया है.

4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर घटा दी है. अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दरें 50 प्वाइंट्स से 75 प्वाइंट्स तक घटाई गई हैं.

5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR आधारित ब्याज दरों में कटौती की है. नई दर आज से लागू हो रही है. मतलब EMI सस्ती होगी और लोन लेना भी सस्ता होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *