मध्यप्रदेश में शराब घोटाले का भंडाफोड़, 2 ठेकेदारों पर FIR दर्ज, एक अधिकारी सस्पेंड
ठाकुर ने बताया कि ठेकेदारों पर आरोप है कि उन्होंने इंदौर में शराब के ठेके हासिल करने के लिए ICICI बैंक की 7,000 रुपये और 47,100 रुपये की FDR में जालसाजी कर इसे क्रमश: 70 लाख रुपये और 4 करोड़ 70 लाख 10 हजार रुपये की FDR के रूप में पेश किया।
- सरकारी खजाने को 15.32 करोड़ रुपये का नुकसान
- दोनों आरोपी बिहार के मूल निवासी हैं
- इंदौर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी सस्पेंड
Madhya Pradesh News: इंदौर में शराब के ठेके हासिल करने के लिए आबकारी विभाग में एक बैंक की जाली सावधि जमा रसीदें (एफडीआर) जमा कर सरकारी खजाने को 15.32 करोड़ रुपये का कथित चूना लगाने के आरोप में दो ठेकेदारों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
15.32 करोड़ रुपये का नुकसान
थाना प्रभारी के मुताबिक ठेकेदारों द्वारा फर्जी FDR पेश कर ठेका हासिल किए जाने और अन्य गड़बड़ियों की वजह से सरकारी खजाने को कुल 15.32 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि शराब घोटाले के खुलासे के बाद इंदौर के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को “पदीय कर्तव्य और शासन के राजस्व के प्रति घोर लापरवाही’’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक उपाध्याय जिले में आबकारी विभाग की शराब ठेकों से जुड़ी शाखा के प्रभारी थे।