श्योपुर ….150 करोड़ की 42 किमी लंबी जलावर्धन के लिए सर्वे शुरू, पार्वती नदी से पानी शहर तक लाने की योजना
- राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर व ग्वालियर नगरीय प्रशासन की टीम ने किया संयुक्त सर्वे
शहर में पार्वती नदी से जल प्रदाय करने की जलावर्धन योजना पर मंगलवार को जबलपुर व ग्वालियर की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। इसके साथ ही जल्द ही बजट मंजूर कराकर यहां जलावर्धन योजना के कार्य की शुरूआत साल 2022 में शुरू हो जाएगी। चंबल जलावर्धन योजना से बदलकर दो साल पहले पार्वती नदी जलावर्धन योजना की डीपीआर बनाई गई थी, जिसे मंजूरी भी मिली और वन विभाग से एनओसी भी। बड़ौदा क्षेत्र के बड़ौदियाबिंदी गांव के पास से पार्वती नदी से पानी शहर तक लाने की योजना है।
जिसमें 150 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे, शहर तक पानी लाने के लिए 42 किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर की अंजना राजपूत व ग्वालियर नगरीय प्रशासन की सोनिया शर्मा, इंजीनियर पवन गर्ग समेत श्योपुर नगर पालिका अमला बड़ौदिया बिंदी के पास पार्वती नदी पर पहुंचा। जहां उन्होंने पाइप लाइन बिछाने और इंटकवेल बनाने को लेकर सर्वे किया। इसके साथ ही यहां जल्द ही काम शुरू किए जाने की बात बताई गई। इससे शहर को पार्वती नदी से फिल्टर कर पानी शहर व बड़ौदा नगर को दिया जाएगा। जिसमें लगभग 1.50 लाख की आबादी को पानी की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा और उन्हें 24 घंटे जल सेवा उपलब्ध रहेगी।