भिंड में माइनिंग अफसरों पर अवैध वसूली का आरोप ..!
रॉयल्टी और अंडर लोडिंड वाहन को चेकिंग के लिए रोकते अफसर, वसूलते पांच से दस हजार
भिंड में रेत को लेकर आए दिन विवादित वीडियो और खबरें आती रहती है। इस बार एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कुछ ट्रक चालकों ने खनिज विभाग के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए है। रेत ट्रकों के चालक कह रहे है कि खनिज विभाग के अफसर आए दिन चेकिंग करते है। वे रॉयल्टी और अंडर लोडिड वाहनों से अवैध रूप से पैसा वसूलते है। ये वीडियो में सीधे तौर पर माइनिंग डिपोर्टमेंट के इंस्पेक्टर समेत दूसरे अफसरों का नाम भी लेते ट्रक चालक दिख रहे है। इस वीडियो ने माइनिंग विभाग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया।
भिंड में इन दिनों रेत का बड़ा कारोबार चल रहा है। रेत के कारोबार में अब तक माफियाओं का नाम आता था। इन पर शिकंजा कसने के लिए जिन माइनिंग अफसरों काे तैनात किया गया। वे ही भ्रष्टाचार में डूबने की बात कही जा रही है। ये वीडियो देर रात का है। जिसमें एक साथ कई ट्रक चालकों ने माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश देशमुख समेत दूसरे अफसरों पर आरोप लगाए। ये ट्रक चालक सीधे तौर पर माइनिंग अफसर का नाम ले रहे है और कह रहे है कि वे चेकिंग के नाम पर वसूली करने के लिए आते है। ट्रक चालकों का कहना है कि वे घंटों ट्रक रोक कर रखते है। दस हजार रुपए की मांग करते हैं। जबकि उनका कहना है कि मेरा वाहन अंडर लोड है। रॉयल्टी रसीद लेकर ही चलते है। ट्रक चालकों ने बताया कि वे धमकाते हुए वरिष्ठ अफसरों को हिस्सा देने की बात भी कहते हैं।