राज्य सरकार जल्द करेगी एमओयू …?
मध्य प्रदेश के डॉक्टरों को प्रशिक्षण देगा एम्स, डायरेक्ट डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात; बनी सहमित..
- एम्स ने इस संबंध में प्रस्ताव भी सौंप दिया
- अब जल्द ही एम्स और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बीच एमओयू किया जाएगा
एम्स प्रबंधन की ओर से पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए देहरीकलां में आठ एकड़ जमीन आवंटित करने सरकार को प्रस्ताव दिया है। बताया गया है कि उक्त जमीन के आवंटन का प्रस्ताव दो साल पहले भी दिया गया था। शासन की ओर से वहां जमीन चिह्नित कर ली थी। लेकिन, प्रस्ताव अटक गया, इसे दोबारा आगे बढ़ाया गया है। जमीन मिलने पर एम्स की ओर से ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण संबंधी विस्तृत डीपीआर बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी। ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए बजट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ही उपलब्ध कराया जाना है।
स्थानीय मरीजों को मिलेगा लाभ
एम्स के विशेषज्ञों द्वारा राजधानी समेत प्रदेश के डॉक्टरों को जाे ट्रेनिंग दी जाएगी उसका सबसे ज्यादा फायदा उन मरीजों को होगा जो पीएचसी और सीएचसी व उनसे भी निचले स्तर की स्वास्थ्य संस्थाओं पर इलाज के लिए आते हैं।
सीएम ने सहमति दी है
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन और प्रदेश के डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सहमति दी है।
डॉ. अजय सिंह, डायरेक्टर, एम्स