9 महीने से पहले क्यों पैदा हो जाते हैं बच्चे, ये है इसकी सही वजह
Premature Labor Symptoms: आइए इन कारणों को जानें जिनकी वजह से गभर्वती महिलाओं को प्रीमैच्योर बेबी को जन्म देना पड़ता है.
किसी भी महिला के लिए मां बनना उनके खास मोमेंट से एक होता है. जिसकी तुलना वह किसी भी चीज से नहीं कर सकती. ऐसे में मां और उसके अंदर पल रहे बच्चे का खास ध्यान रखना होता है. इनमें गर्भवती महिला(Pregnant Women) की लाइफस्टाइल, डाइट और रूटीन चेकअप शामिल है. गर्भवती महिला अपना और अपने अंदर पल रहे बच्चे का खासा ख्याल रखती है पर कभी कभी स्थिति ऐसी भी आ जाती है कि वह बच्चे को जो गर्भकाल की पूरी साइकिल 40 सप्ताह की होती है वह उससे पहले ही बच्चे को जन्म दे देती है. जिसे प्रीमैच्योर बेबी(Premature Baby) कहा जाता है. गर्भवती महिलाओं में ऐसी परिस्थिति कभी कभी आ जाती है, जिसमें वह समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती है, जिसे प्रीमैच्योर डिलीवरी(Premature Delivery) कहा जाता है. पहले तो ऐसी महिलाओं की संख्या कम थी पर अब की महिलाओं की लाइफस्टाइल के कारण इसकी संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है.
आपको बता दें कि इसके पीछे कई ऐसी वजह हो सकती हैं जिनके कारण बच्चे समय से पहले ही जन्म ले लेते हैं. आइए इन कारणों को जानें जिकनी वजह से गभर्वती महिलाओं को प्रीमैच्योर बेबी(Premature Delivery Causes) को जन्म देना पड़ता है.
जानें प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण
-महिला के गर्भ में एक से ज्यादा शिशु का होना
-गर्भवती महिला या उसे अंदर पल रहे शिशु को रोग या संक्रमण का होना
-गर्भवती महिला के गर्भाशय ग्रीव की बनावट में कोई विकृति है
-गर्भवती महिला ने पहले भी बच्चे को प्रीमैच्योर अवस्था में जन्म दिया हो
-अगर गर्भवती महिला की उम्र कम हो
-गर्भवती महिला की उम्र 35 साल से ज्यादा हो
-गर्भवती महिला अंडरवेट हो
-गर्भवती महिला को पहले से ही या प्रेग्नेंसी के दौरान बीपी, हार्ट की समस्या, मधुमेह, किडनी या लिवर डिसीस की कोई समस्या होगी तो इससे भी प्रीमैच्योर डिलीवरी की समस्या आ सकती है.
-अगर महिला पहले से ही या गर्भवती होने के दौरान शराब, स्मोक या ड्रग्स का सेवन करती है तो भी प्रीमैच्योर डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है.