भोपाल : गांव जैसी हुई शहर की सड़कें, अमेरिका से तुलना करने वाले मामा ग़ायब
राजधानी के कुछ इलाके जैसे करोंद, नेहरू नगर, बैरागढ़, गांधीनगर और गोविंदपुरा एरिया की कॉलोनियों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है बता दें की 300 से ज्यादा कॉलोनियों की सड़के पिछले एक हफ्ते से रिमझिम बारिश की वजह से बदहाल हो चुकी हैं| सबसे ज्यादा हालत ख़राब तो करोंद और कोलार की कॉलोनियों की हैं। सड़के दुरुस्त रहें, इसके लिए निर्माण एजेंसी की सिविल शाखा जिम्मेदार है| शहर की अंदरूनी गलियों, मोहल्ले की सडकों में कीचड़ अधिक है, इसके लिए सम्बंधित जोन के कार्यपालन यंत्री, डिप्टी सिटी इंजीनियर, सहायक यंत्री सिविल जिम्मेदार है|
मालूम हो कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका में कहा था की मध्यप्रदेश की सड़के अमेरिका से बेहतर हैं लेकिन अब प्रदेश की सड़कें साफ बयान कर रही है की कहाँ की सड़के बेहतर हैं। लगातार दम तोड़ रही इन सड़कों ने लोगों का जीना बेहाल कर कर दिया हैं। रहवासियों के लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।