ग्वालियर में पार्षदों की खरीद फरोख्त को लेकर तीखी बहस !

कांग्रेस विधायक से भिड़ीं सिंधिया समर्थक इमरती देवी  …. एक-दूसरे पर लगाए आरोप

ग्वालियर के डबरा में पूर्व मंत्री इमरती देवी और डबरा विधायक कांग्रेस के सुरेश राजे में तीखी बहस हो गई। सिंधिया समर्थक इमरती ने विधायक पर पार्षदों को बेचने का आरोप लगाया। इसके जवाब में विधायक बोले, तुमने की खरीद फरोख्त, मैंने किसी को बेचा है तो नाम बताओ।

सहराई गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर सभी इकट्ठा हुए थे। यहां इमरती देवी और डबरा विधायक सुरेश राजे भी पहुंचे थे। विधायक फर्श पर दरी बिछाकर समाज के लोगों के साथ बैठ गए।उन्होंने कहा, मैं ऐसा विधायक नहीं हूं कि किसी के बुलाने पर आऊं। मैं तो जहां मन होता है वहां पहुंच जाता हूं। इस पर इमरती देवी ने विरोध करते हुए पार्षदों को बेचने की बात कह दी। जिस पर विधायक भी भड़क गए।
विधायकमेरे पार्षद खरीदे…किसने खरीदे?
पूर्व मंत्रीतुमने पार्षद बेचे हैं।
विधायक: कौन-सा पार्षद मैं तुम्हारे पास लेकर गया…।
पूर्व मंत्री: मैं गई थी न नरोत्तम के पास बेचने 10 पार्षद।
विधायक: मैंने कब बेचे पार्षद, किसको बेचे, नाम बताओ।
दोनों में तीखी बहस जारी रही। वहां मौजूद लोगों ने विधायक और इमरती देवी को शांत कराया।

यह है पूरा मामला
डबरा के सहराई गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार रात किसी ने खंडित कर दिया था। जैसे ही यह खबर स्थानीय लोगों को पता चली तो वहां भीड़ जमा हो गई। भीम आर्मी के सदस्य भी वहां पहुंच गए। जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और दूसरे नेता भी पहुंच गए। पूर्व मंत्री इमरती देवी आ गईं। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंच गया।

इस दौरान लोगों ने मांग की कि मूर्ति की सुरक्षा के लिए CCTV लगाए जाएं। गार्ड की नियुक्ति भी हो। क्योंकि पहले भी मूर्ति को खंडित किया जा चुका है। जिसने मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, जल्द से जल्द उसे पकड़ा जाए। इस पर प्रशासन ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया। इमरती देवी ने गार्ड के लिए एक कमरा निर्माण कराने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *