नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना हुआ और सस्ता, देखें नए सर्किल रेट
अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार को नए सर्किल रेट जारी कर दिए जो गुरुवार से लागू हो जाएंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर में कहीं भी जमीन की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। कई गांवों और सेक्टर में तो कीमतें कम की गई हैं। फ्लैट, दुकान और मॉल में संपत्तियां खरीदने वालों को राहत दी गई है। इन संपत्तियों पर लगाया जा रहा अतिरिक्त कर हटा लिया गया है।
नोएडा में आवासीय सेक्टर-14ए और 15ए सबसे महंगे हैं। यहां आवासीय भूखंड की कीमत 1,03,500 रुपये तय की गई है। जिले में सबसे महंगी कॉमर्शियल जमीन सेक्टर-18 में है। इसकी दर 1.59 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एल्फा, बीटा और गामा सबसे महंगे आवासीय क्षेत्र हैं। भूखंडों की नई कीमत 28 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है जबकि, वाणिज्यिक संपत्तियों की कीमत 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रहेगी।
फरीदाबाद में 25 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए
फरीदाबाद। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम को जिले में करीब 25 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने प्रस्तावित सर्किट रेट को मंजूरी देते हुए गुरुवार से इन्हें लागू करने के आदेश जारी कर दिए। नए सर्कल रेट को प्रदेश सरकर के राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त राजस्व से सहमति के बाद मंजूरी दी गई है। बुधवार देर शाम को जिला प्रशासन के पास इससे संबंधित पत्र आया और उपायुक्त ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाकर इसे मंजूरी दे दी