झाबुआ की नई कलेक्टर बनीं रजनी सिंह
बालाघाट जिले में जिला पंचायत सीईओ रह चुकी रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। संभागायुक्त कार्यालय इंदौर में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ रजनी सिंह झाबुआ में जॉइनिंग के लिए रवाना हो गई हैं। संभागायुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा से मुलाकात के बाद रजनी सिंह को इंदौर से रिलीव किया गया। अब उनके सामने आदिवासी स्टूडेंट्स और उनके परिवारों से तालमेल बैठाकर भाजपा सरकार के लिए भरोसा जीतना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसकी बड़ी वजह है कि यह जिला मालवा-निमाड़ में आता है और आदिवासी बहुल है। सरकार का पूरा फोकस आदिवासियों पर है, यह किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले ‘सबकुछ ठीक’ करना CM शिवराज सिंह चौहान के लिए भी जरूरी है।