शिक्षक पढ़ाने के बजाए कार्यालय में कर रहे कार्य …!

मूल विद्यालय के बजाए दूसरी जगह नौकरी कर रहे 32 शिक्षक
शिक्षक पढ़ाने के बजाए कार्यालय में कर रहे कार्य, स्कूलों में पढ़ाई हो रही प्रभावितमहज एक-एक शिक्षक

भिण्ड. शासन के नियम के मुताबिक किसी भी शासकीय कर्मचारी को मूल पदस्थापना से दूसरी जगह केवल स्थानांतरित होने पर ही भेजा जा सकता है। बिना तबादला किए उसे अटैचमेंट किए जाने का प्रावधान नहीं है। बावजूद इसके जिले में 32 शिक्षक अपने मूल विद्यालयों के बजाए अन्यत्र कार्यालयों तथा विद्यालय में नौकरी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले से ही सरकारी विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता दुरुस्त नहीं है। ऐसे में विद्यालयों के शिक्षकों को विभिन्न कार्यालयों व स्कूलों में पदस्थ कर शैक्षणिक स्तर को और भी ज्यादा गिराने का काम किया जा रहा है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा नियमों को ताक पर रखकर 32 शिक्षकों का अटैचमेंट कर दिया गया है। ऐसे में जिन विद्यालयों के शिक्षकों को दूसरी जगह अटैच किया गया है उन विद्यालयों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

ये शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कर रहे काम

शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेहगांव के व्याख्याता श्यामानंद तिवारी, अटेर के ग्राम सकराया हाईस्कूल माध्यमिक शिक्षक गजराज सिंह भदौरिया, शासकीय कन्या एमएलबी भिण्ड के माध्यमिक शिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, शासकीय उमावि ऊमरी के सहायक शिक्षक अशोक सिंह कुशवाह, गोहद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुहीसर के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश शिवहरे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय डालपुरा के शिक्षक रामजीलाल, शासकीय हाईस्कूल बबेड़ी भिण्ड के अवधनारायण खेमरिया, अटेर के माध्यमिक विद्यालय परा के प्राथमिक शिक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, भिण्ड शहर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय महावीर गंज के सहायक शिक्षक अरविंद पाठक को जिला शिक्षा कार्यालय की अलग-अलग शाखाओं में अटैच कर काम लिया जा रहा है।

इन शिक्षकों को किया गया यहां अटैच

शासकीय कन्या एमएलबी भिण्ड के शिक्षक अवनीश भदौरिया बबेड़ी स्कूल में अटैच हैं। वहीं शासकीय हाईस्कूल डिड़ी खुर्द के प्राथमिक शिक्षक प्रवेंद्र शर्मा एडीएम कार्यालय भिण्ड, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जंजारी का पुरा के शिक्षक राकेश शर्मा कलेक्ट्रेट कार्यालय की निर्वाचन शाखा में अटैच हैं। इसी प्रकार उमावि अकोड़ा के व्याख्याता बृजेंद्र सिंह कुशवाह नयागांव में, गोहद के उमावि अंधियारीखुर्द के संविदा वर्ग 1 शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर मौ मेें काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उमावि कनावर के शिक्षक राजकुमार दोहरे जखमौली में, उमावि बीहड़ की जमेह के शिक्षक संतोष कुमार मेहगांव के पचेरा में, प्राथमिक विद्यालय बालक मेहगांव के सहायक शिक्षक मुश्ताक खान निर्वाचन शाखा मेहगांव में तथा उमावि अटेर के शिक्षक राममौज शर्मा एंतहार व पीपरी में अटैच हैं। अटैचमेंट की फेहरिस्त यहीं खत्म नहीं हो जाती। इसके आगे भी प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुरा के शिक्षक रामेंद्र सिंह कुशवाह जिला शिक्षा केंद्र भिण्ड में, गोहद के टुड़ीला हाईस्कूल व्याख्याता डीके दीक्षित पिपरसाना में, मॉडल स्कूल गोहद के व्याख्याता रामेंद्र सिंह खनेता में, उमावि शेरपुर के शिक्षक फोदल सिंह कुशवाह मालनपुर में, हाईस्कूल मनेपुरा के प्राचार्य भवनपुरा में, प्राथमिक विद्यालय बघोरा के शिक्षक मनीष गोयल मालनपुर में, माध्यमिक विद्यालय गिजुर्रा के शिक्षक सुरेंद्रपाल जादौन निर्वाचन मेहगांव में , गिजुर्रा के ही दूसरे शिक्षक सहदेव सिंह भदौरिया खेरियाथापक मेहगांव में, माध्यमिक विद्यालय भवनपुरा के शिक्षक योगेश मिश्रा बीईओ कार्यालय भिण्ड में, प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय सीता की गढिय़ा के शिक्षक मनीष श्रीवास्तव को बीईओ कार्यालय भिण्ड में अटैच किया गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *