यूपी पुलिस शर्मसार: बल्ब चुराते दारोगा का वीडियो हुआ वायरल ! SSP ने किया सस्पेंड

कानपुर में पुलिसकर्मियों का मोबाइल चुराने की घटना के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में भी चोरी की घटना का एक मामला सामने आया है। जिसमें दरोगा बल्ब निकालकर जेब में रखते हुए एक दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। SSP ने पूरे मामले की जांच CO फूलपुर को सौंपी है। वहीं प्रारंभिक तौर पर लापरवाही का मामला देखते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है। मामले में भास्कर ने बल्ब चोरी करने वाले दरोगा राजेश वर्मा से बात की। उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो गई है। जो सच्चाई होगी वह सामने आएगी।

28 सेकेंड का है वीडियो, CO फूलपुर कर रहे जांच
फुटेज फूलपुर थाना क्षेत्र का है। 28 सेकंड का यह फुटेज 7 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। इसमे एक सुनसान जगह पर दरोगा खड़ा दिखाई देता है। वहां पहुंचते ही सबसे पहले वह इधर-उधर देखता है। इसके बाद बल्ब निकालकर जेब में रखता है और वहां से चला जाता है। दरोगा राजेश वर्मा फूलपुर थाने में तैनात है। सीओ फूलपुर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फिलहाल प्रथम दृष्टया लापरवाही उजागर होने पर उसे निलंबित कर दिया गया है।

आरोपी दरोगा बोला- जांच में सच सामने आएगा
इस मामले में भास्कर ने बल्ब चोरी करने वाले दरोगा राजेश वर्मा से बात की। उन्होंने कहा कि जांच शुरू हो गई है। जो सच्चाई होगी वह सामने आएगी। इसके अलावा, उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

वहीं, फूलपुर थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नाम न पब्लिश करने की शर्त पर बताया कि जांच शुरू हो गई है, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। उनका कहना है कि 7 अक्टूबर को फूलपुर में मेला था, जहां पर दरोगा राजेश वर्मा की ड्यूटी लगी थी। उसकी दूसरी ओर अंधेरा था। उधर से लोग आ जा रहे थे। इसलिए उन्होंने बल्ब निकालकर रास्ते की ओर लगाया है। पुलिसकर्मियों ने कहा कि क्या 50-60 हजार रुपए पाने वाला व्यक्ति बल्ब चोरी करेगा। ये पूरी तरह से गलत है।

इससे पहले कानपुर में सिपाही ने सोते व्यक्ति का चुराया था मोबाइल

कानपुर के महाराजपुर में सोते व्यक्ति का मोबाइल चुराते कांस्टेबल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। पांच दिन पहले एसपी आउटर ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया था। कांस्टेबल और पीआरडी जवान के खिलाफ चोरी की FIR दर्ज की गई। महाराजपुर निवासी नितिन सिंह रात में घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान महाराजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रिगेश सिंह पैदल रात में गश्त कर रहा था। उसने नितिन के सोने का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल चोरी कर लिया। वहां लगे CCTV कैमरे में मोबाइल चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *