चंडीगढ़-बेंगलुरू में सबसे ज्यादा सैलरी और जयपुर-इंदौर में कम, देश में 5 साल तक अनुभव वाले कर्मचारियों का औसत सालाना वेतन 4.42 लाख

अगर आप जानना चाहते हैं कि नौकरी के लिए सबसे अच्छी जगह कहां है और किसे कितनी सैलरी मिलती है, तो ये खबर आपके लिए है। रैन्डस्टैड की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 0-14 साल तक अनभुव वालों को बेंगलुरु-चंडीगढ़ में सर्वाधिक और वडोदरा में सबसे कम सैलरी मिलती है। 15 साल से ज्यादा अनुभवी के लिए मुंबई बेहतर है। जयपुर में सीनियर्स को सबसे कम ‌18.22 लाख सालाना सैलरी मिलती है।

टियर-1 के अहमदाबाद, एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, पुणे और टियर-2 के चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, कोच्चि, नागपुर, भुवनेश्वर, कोयम्बटूर, वडोदरा और तिरुअनंतपुरम् की रिपोर्ट तैयार की गई है। यहां वेतन जूनियर (0-5 साल अनुभव), मिडिल (6-14 साल) और सीनियर (15 साल से ज्यादा) पद के आधार पर आंका गया।

इंदौर और वडोदरा में सीनियर कर्मी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा कमा रहे हैं

अहमदाबाद में एक साल के अंदर करीब 20% तक बढ़ी सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *