ब्रिटेन से पहले इन देशों में भारतीय मूल के लोग सर्वोच्च पद पर पहुंचे, कोई राष्ट्रपति तो कोई है PM

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। 42 साल के सुनक ने मंगलवार को शपथ लेंगे। सुनक पहले अश्वेत, पहले हिन्दू और पहले भारतवंशी के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालेंगे। ऋषि के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारतीय हैं। अक्षता के पिता एन नारायणमूर्ति देश के बड़े उद्योगपति हैं। आईटी कंपनी इंफोसिस की स्थापना नारायणमूर्ति ही की थी।

ऋषि अब उस ब्रिटेन की सत्ता संभालेंगे, जहां के लोगों ने लंबे समय तक भारत पर राज किया था। यही कारण है कि इसको लेकर भारतीय नागरिकों में काफी खुशी है। ऋषि ही नहीं, दुनिया के कई अन्य देशों में भी भारतीय मूल के नेता अपनी काबिलियत के दम पर उन देशों के सर्वोच्च पद पर पहुंचे। आज हम आपको ऐसे ही नेताओं के बारे में जानकारी देंगे।

मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ

अलग-अलग देशों के सर्वोच्च पद पर पहुंचे 70 से ज्यादा भारतीय
ऋषि सुनक की तरह 70 से ज्यादा भारतीय मूल के नेता हैं, जिन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों के सर्वोच्च पदों को हासिल किया है। सबसे ज्यादा नौ बार मॉरिशस में भारतीय मूल के नेताओं ने राष्ट्रपति या फिर प्रधानमंत्री का पद संभाला है। इनमें सर शिवसागर रामगुलाम सबसे पहले हैं। शिवसागर 14 साल तक मॉरिशस के प्रधानमंत्री रहे। इनके पिता भारतीय थे और कुशवाहा समाज से आते थे। 1968 से 1982 तक शिवसागर मॉरिशस के प्रधानमंत्री रहे। इनके अलावा अनिरुद्ध जगन्नाथ पहले मॉरिशस के प्रधानमंत्री और बाद में राष्ट्रपति रहे। वीरासामी रिंगादू, कसम उतीम, नवीन रामगुलाम कुशवाहा, कैलाश पुरयाग, अमीना गुरीब-फकीम, प्रविंद जगन्नाथ, पृथ्वीराज सिंह रूपुन भी मॉरिशस के प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति रह चुके हैं।

लियो वराडकर आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री हैं।

ये नेता भी अलग-अलग देशों के सर्वोच्च पद तक पहुंचे

नेता देश   पद
अल्फ्रेडो नोब्रे दा कोस्टा पुर्तगाल प्रधानमंत्री (1978)
महातिर मोहम्मद मलेशिया प्रधानमंत्री (1981-2003, 2018-2020)
देवन नायर सिंगापुर राष्ट्रपति (1981-1985)
फ्रेड रामदत्त मिसिर सूरीनाम राष्ट्रपति (1982-1988)
लियाकत अली इरॉल अलीबक्स सूरीनाम प्रधानमंत्री (1983-1984)
प्रीतप राधाकृष्णनन सूरीनाम प्रधानमंत्री (1986-1987)
नूर हसनअली त्रिनिदाद और टोबैगो राष्ट्रपति (1987-1997)
रामसेवक शंकर सूरीनाम राष्ट्रपति (1988-1990)
छेदी जगन गुयाना राष्ट्रपति (1992-1997)
बासदेव पांडेय त्रिनिदाद और टोबैगो प्रधानमंत्री (1995-2001)
महेंद्र चौधरी फिजी प्रधानमंत्री (1999-2000)
भारत जगदेव गुयाना राष्ट्रपति (1999-2011)
एसआर नाथन सिंगापुर राष्ट्रपति (1999-2011)
कमला प्रसाद विश्वेसर त्रिनिदाद और टोबैगो प्रधानमंत्री (2010-2015)
डोनाल्ड रामोतार गुयाना राष्ट्रपति (2011-2015)
लियो वराडकर आयरलैंड प्रधानमंत्री (2017-2020)
हलीमा याकूब

अभी भी अलग-अलग राष्ट्र के मुखिया हैं ये भारतीय मूल के नेता

1. हलीमा याकूब: सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा भारतीय मूल की हैं। इनका जन्म सिंगापुर में ही हुआ है। इनके पिता भारतीय और माता मलेशियन थीं। हलीमा के पिता वॉचमैन थे। जब हलीमा आठ साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। पिता की मौत के बाद वह अपनी मां के साथ सिंगापुर की सड़कों पर स्ट्रीट फूड बेचा करती थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पुर्तगाल के पीएम पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो।

2. एंटोनियो कास्टा: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो भी भारतीय मूल के हैं। 61 साल के एंटोनियो ने 2015 में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी। एंटोनिया के पिता का जन्म गोवा में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *