मुफ्त सुविधाएं देने पर केंद्रीय मंत्री ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, कही ये बात
केंद्रीय आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मंगलवार को कहा कि जहां तक शहरी विकास की बात है तो मुफ्त चीजें देने से काम नहीं चलेगा।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले सप्ताह पुरी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ सह-प्रभारी नियुक्त किया था।
पुरी ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ की शुरूआत के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘आप’ सरकार सब कुछ मुफ्त में देना चाहती है, लेकिन जहां तक शहरी विकास की बात है तो यह तरीका नहीं है।
दिल्ली सरकार ने हाल ही में महिलाओं के लिए निशुल्क बस और मेट्रो सवारी का विचार सामने रखा था और दिल्लीवासियों के लिए 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी।