हिमाचल-गुजरात से मिले 545 करोड़ कहां?
मायावती बोलीं -कॉमन सिविल कोड पर SC ने निर्णय लेने से रोका है, BJP की हालत ठीक नहीं
मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रोजगार और विकास के बजाय विभाजन कारी सोच रखने वाली नीति पर कम कर रही है। समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों को बीच में विभाजन कारी मुद्दा उठा रही है। बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद मुद्दा क्यों?
बसपा प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर नाराजगी जताई है। मायावती ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के मामले पर कोई निर्णय अभी न किए जाएं क्योंकि इसे वह 22वें लॉ कमीशन को सौंपेगी तो गुजरात चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित हो रही है। आखिर बीजेपी गुजरात चुनाव में क्यों इतना विचलित और झुक रही है जो ऐसे मुद्दों को बढ़ा रही है।

हिमाचल और गुजरात चुनाव से पहले 545 करोड़ कहां जा रहा
मायावती ने चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए चुनावी बॉन्ड की गुप्त फंडिंग पर सवाल उठाया है। मायावती ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात सूत्रों से प्राप्त अकूत धन का इस्तेमाल कितना उचित है।
ताजा आंकड़ा बताते हैं कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बॉन्ड की गुप्त फंडिंग के मार्फत 545 करोड़ की चंदे दिए गए। यह धन कहां जा रहा है