प्रयागराज – नेहरू कॉम्प्लेक्स की 200 दुकानें आग की चपेट में, 25 पूरी तरह से जलीं
प्रयागराज के सबसे बड़े रेडीमेड मार्केट में भीषण आगनेहरू कॉम्प्लेक्स की 200 दुकानें आग की चपेट में, 25 पूरी तरह से जलीं …
प्रयागराज में शनिवार सुबह नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में 200 दुकानें आई हैं। इनमें 25 दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
पूरे इलाके में धुआं फैल रहा है। कांम्प्लेक्स में कपड़े और प्लास्टिक के सामान की दुकानें है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आस-पास की दुकानें भी बंद कराई जा रही हैं। दरअसल, जहां पर आग लगी है वह शहर का सबसे घना इलाका है। पुराने शहर में घंटाघर के ठीक पीछे आग लगी है। इस इलाके में 10 हजार से ज्यादा दुकानें हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलते देखा था। जिसके बाद से अचानक हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इन दुकानों से आग की लपटें और धुआं उठ रहा है।
तीन साल पहले नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी थी आग
दुकानदार राजा ने बताया कि 3 तीन साल पहले नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी थी। जिसमें 200 दुकानें जली थी। अभी तक दुकानदार उसकी भरपाई कर ही रहे थे। आज दोबारा आग ने फिर तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक 25 दुकानें जलकर राख हुई है। व्यापारी नेता लालू मित्तल ने घटनास्थल पर डीएम, एसपी के न पहुंचने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 2 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है। मौके पर प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा है।