भिंड में 1 करोड़ की शराब पकड़ी …!
ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी से निकला देशी शराब से भरा ट्रक, भिंड पुलिस ने पकड़ा …
भिंड के मेहगांव थाना पुलिस ने शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा। ये ट्रक ग्वालियर के रायरू डिस्टलरी से निकला था। शराब परिवहन के कागज न होने पर ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक पर शराब तस्करी के मुकदमा दर्ज कर लिया।
मेहगांव थाना इंचार्ज हरजेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक ग्वालियर के रायरू डिस्टलरी से शराब लेकर एक ट्रक निकला। ये बिना कागजी कार्रवाई पूरी किए ट्रक से अवैध शराब अंबाह पोरसा की ओर भेजी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोका। इस में ट्रक के अंदर देशी शराब की 1500 पेटी भरी हुई थी। ट्रक के अंदर कुल शराब 13 हजार 5 सौ लीटर थी। शराब की बाजारू कीमत करीब 75 लाख व वाहन करीब 25 लाख का जब्त किया गया। पकड़े गए मशरूका की कीमत पुलिस ने एक करोड़ आंकी है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को भी पकड़ा है। पकड़े गए ट्रक चालक मौका ए वारदात पर शराब परिवहन के कागज पेश नहीं कर सका।